Chetan Sharma: BCCI चेतन शर्मा का गेम कर सकती है ओवर, जय शाह लेंगे फाइनल फैसला, जानें पूरा मामला

 
Chetan Sharma: BCCI चेतन शर्मा का गेम कर सकती है ओवर, जय शाह लेंगे फाइनल फैसला, जानें पूरा मामला

बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने भारतीय क्रिकेट में जलजला ला दिया है. उन्होंने एक के बाद एक ऐसे बयान दिए हैं. जिसने चारोंं और खलबली मच गई है. मीडिया सूत्रों से मिल रहीं खबरों की मानें तो अब बीसीसीआई चीप सलेक्टर चेतन शर्मा पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. ऐसे में अब बीसीसीआई चेतन शर्मा को उनके पद से हटा भी सकती हैं. दरअसल जी न्यूज के एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा ने बात करते हुए भारतीय क्रिकेट को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. जिसके बाद से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी और बीसीसीआई पर इसकी गाज गिरती हुई नजर आ रही है.

विराट-रोहित विवाद पर बोलो शर्मा

इन खुलासों के बाद चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है. चेतन शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, रोहित शर्मा ने विराट कोहली के खराब दौर के समय पर उनका समर्थन किया था. उन्होंने अपने उपर आरोप लेते हुए सनसनीखेज बात कह दी है. इस खुलासे के बाद से ही कोहली के फैंस अब रोहित को उनके कठिन समय के दौरान समर्थन करने के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

चेतन शर्मा ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई दरार नहीं है. वे एक-दूसरे का समर्थन करते हैं. ये दोनों अमिताभ और धर्मेंद्र जैसे हैं. BCCI अध्यक्ष की विराट की कप्तानी को हटाने में कोई भूमिका नहीं थी. ये फैसला चेतन शर्मा सहित BCCI चयनकर्ताओं का सामूहिक निर्णय था. उन्होंने आगे कहा कि चयनकर्ता रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन वे वास्तव में कोहली के खिलाफ थे.

सौरव गांगुली पर बड़ा बयान

चेतन शर्मा ने इन खुलासों के बीच बताया है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच ईगो की लड़ाई थी. इस लिए कप्तान विराट कोहली को टीम की कप्तान से हाथ धोना पड़ा था. आपको बता दें कि चयनकर्ता अनुबंध के तहत चेतन शर्मा को मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं है. ऐसे में अब उनपर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.

Chetan Sharma: BCCI चेतन शर्मा का गेम कर सकती है ओवर, जय शाह लेंगे फाइनल फैसला, जानें पूरा मामला

चेतन शर्मा पर होगा बीसीसीआई एक्शन

इस सब विवादों पर बीसीसीआई के लोग बात करने से करता रहे हैं. इस दौरान BCCI के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि इस पूरे मामले पर बीसीसीआई जल्दी ही आधिकारिक तौर पर अपना बयान जारी करेगी. सूत्रों की माने तो अब चेतन शर्मा पर बड़ा एक्शन होने वाला है. चेतन शर्मा के भविष्य पर फैसला बीसीसीआई सचिव जय शाह करेंगे.

खिलाड़ी फिट होने के लिए लेते हैं इंजेक्शन

इससे पहले चेतन शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर फर्जी फिटनेस का आरोप लगया था. चेतन शर्मा ने बताया है कि, टीम इंडिया के खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए इंजेक्शन लगाते है. जिससे की वो खुद को पूरी तरह फिट दिखा सकें. उन्होंने दावा किया है कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते है. अगर खिलाड़ी 85 प्रतिशत फिट होते भी है वो बोलते है कि सर मुझे खेलना है.

जसप्रीत बुमराह को लेकर चेतन शर्मा का खुलासा

चेतन शर्मा ने जसप्रीत बमुराह को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह तो झुक भी नहीं पा रहे है. तो वो और क्या करेंगे. चेतन शर्मा ने आगे कहा, एक-दो मेजर इंजरी को हटा कर बाकि जो 80 प्रतिशत फिट होते हैं वो चुपके से जाकर इंजेक्शन लेते हैं और कहते हैं कि हम तो फिट है.

सूंज सैमसन को लेकर बन रहा है दवाब

चेतन शर्मा की माने तो ये खिलाड़ी डॉक्टर को बुलाकर इस तरह इंजेक्शन लेते हैं जिससे वो डोप टेस्ट में बच जाएं. वो आगे कहते हैं कि खिलाड़ियों को इसकी भी जानकारी होती है कि कौन सा इंजेक्शन डोप टेस्ट में आता और कौन सा नहीं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चयनकर्ता संजू सैमसन को लेकर दबाव में है.

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

इस सब के बीच चेतन शर्मा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहे हैं. फैंस जमकर ट्विटर पर पोस्ट किए जा रहे हैं. कोई फैंस जहां उनकी हिम्मत को सराह रहा है तो कई कोई उनको लेकर जमकर मजाक बना रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजी से मीम्स की बाढ़ आ गई है.

Chetan Sharma

https://twitter.com/memes_hallabol/status/1625689993170800640?s=20&t=A4u_MD7fnEa4wuC9u1Sqmw
https://twitter.com/jaynildave/status/1625531105578467334?s=20&t=8OV7r8xeZh6K2GXlm445bQ
https://twitter.com/Amanprabhat9/status/1625522395586134017?s=20&t=B8185504Om0t287oLGgSaA
https://twitter.com/desi_bhayo88/status/1625531508839841797?s=20&t=D8g-8g6t-ufOy16ZL4Bkmw
https://twitter.com/GaurangBhardwa1/status/1625521557471887370?s=20&t=LZO7GwxVsgL6WAxzeT8EKg
https://twitter.com/ZeeNews/status/1625749429746827264?s=20&t=4pR105gsHAUoD9FgW71rUQ

ये भी पढ़ें : Women IPL 2023 की नीलामी के लिए तैयार हैं ये पांच टीम, जानें क्या होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Tags

Share this story