Copa America: मेज़बान ब्राजील ने किया शानदार आगाज, वेनेजुएला को 3-0 से दिया रौंद

 
Copa America: मेज़बान ब्राजील ने किया शानदार आगाज, वेनेजुएला को 3-0 से दिया रौंद

ब्राजीलिया के माने गरिंचा स्टेडियम में रविवार को खेले गये मैच में ब्राजील ने वेनेजुएला को 3—0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट की शानदार तरीक़े से शुरुआत की है.

ब्राज़ील के कप्तान का बड़ा बयान-

ब्राजील को आखिरी समय में टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गयी थी जिसका उसके शीर्ष खिलाड़ियों ने विरोध किया था.

इसके बावजूद कप्तान कासेमिरो ने कहा था कि ब्राज़ील के खिलाड़ी मौजूदा चैंपियन खिताब बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में उतरेंगे.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि 'चाहे वह मैत्री मैच हो, कोपा अमेरिका या विश्व कप क्वालीफायर्स, हम हमेशा जीत के लिये खेलते हैं.''

WhatsApp Group Join Now

कुछ ऐसा रहा ब्राज़ील का खेल

इस कारण वेनेजुएला को आनन फानन में 15 नये खिलाड़ियों को बुलाना पड़ा था और इसका असर मैदान पर भी साफ तौर पर नज़र आ रहा था.

ब्राज़ील की ओर से डिफेंडर मार्क्विनहोस ने पहला गोल किया, इसके बाद नेमार ने 67वें मिनट में गोल किया.

मैच खत्म होने के 2 मिनट पहले गेब्रियल बारबोसा ने गोल कर के स्कोर-लाइन 3-0 कर दिया.

ब्राजील ने अपने कोपा अमेरिका ओपनर में वेनेजुएला के खिलाफ अनुभवी रॉबर्टो फिरमिनो के बजाय लुकास पाक्वेटा के साथ शुरुआत की. और गोलकीपर एलिसन भी एडर्सन की जगह खेले.

ब्राजील के लिए मार्क्विनहोस ने 23वें मिनट में शानदार फिनिश के साथ गोल किया,

हालाँकि पहले हाफ में यह एकमात्र गोल था.

दूसरे हाफ में, ब्राजील को पेनल्टी दी गई और नेमार ने इसे लेने के लिए कदम बढ़ाया. उन्होंने 64वें मिनट में ब्राजील की बढ़त को दोगुना कर दिया.

गेब्रियल बारबोसा ने आखिरी में कमाल करते हुए 89वें मिनट में ब्राजील की बढ़त में और इजाफा किया.

https://twitter.com/CBSSportsGolazo/status/1404223181737447424?s=20

वेनेजुएला के लिए रहा मुश्किल भरा वक्त

मैच से एक दिन पहले ही वेनेजुएला के कई खिलाड़ियों को कोविड—19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था.

यह है टीमें-

कोपा अमेरिका को पांच टीमों के दो समूहों में बांटा गया है.

ग्रुप ए -अर्जेंटीना, बोलीविया, उरुग्वे, चिली, पराग्वे
ग्रुप बी- ब्राजील ,कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर,पेरू

प्रत्येक समूह के चार सर्वश्रेष्ठ नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगे.

यह भी पढ़े : मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी पारी के सामने पेशावर जाल्मी हुआ पस्त ,रदरफॉर्ड का अर्धशतक भी नही बचा पाया पेशावर की लाज़

Tags

Share this story