भारत-श्रीलंका सीरीज़ पर मंडराया कोरोना का खतरा, जानें बीसीसीआई ने क्या कहा...

 
भारत-श्रीलंका सीरीज़ पर मंडराया कोरोना का खतरा, जानें बीसीसीआई ने क्या कहा...

भारत में इस वर्ष आईपीएल कोरोना की भेंट चढ़ने के बाद अब भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज़ पर भी खतरा मंडराने लगा है. बतादें भारतीय टीम को जुलाई महीने में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. हालांकि श्रीलंका में कोविड-19 के बढ़ते मामले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

गौरतलब है श्रीलंका में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2568 मामले दर्ज किए गए. वहीं मंगलवार को विदेश से लौटे 38 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. 10 मई को देश में 2624 और नौ मई को 2672 मामले दर्ज हुए थे. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत जुलाई में वनडे-टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की यात्रा करने के लिए तैयार है.

WhatsApp Group Join Now

प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे सभी मैच

श्रीलंका क्रिकेट के प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष अर्जुन डि सिल्वा ने कहा, 'हमने एक ही स्थान पर पूरी सीरीज की मेजबानी करने की योजना बनाई है. अब तक यह तय किया गया है कि प्रेमदासा स्टेडियम मैचों की मेजबानी करेगा. जाहिर है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस समय के आसपास की स्थिति कैसी है.'

खबर के अनुसार भारतीय टीम 7 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और फिर इसके बाद एक सप्ताह तक क्वारंटाइन रहेगी. टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर 22 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. साथ ही मैचेस के दौरान फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: माइकल हस्सी दोबारा निकले कोरोना पॉज़िटिव, नहीं जा सकेंगे ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story