IPL 2021: माइकल हस्सी दोबारा निकले कोरोना पॉज़िटिव, नहीं जा सकेंगे ऑस्ट्रेलिया

 
IPL 2021: माइकल हस्सी दोबारा निकले कोरोना पॉज़िटिव, नहीं जा सकेंगे ऑस्ट्रेलिया

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियायी खिलाड़ी माइकल हस्सी (Michael Hussey) कोविड-19 के आगामी टेस्ट तक चेन्नई में ही रहेंगे. गौरतलब है हस्सी शनिवार को कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव आए थे और इस बीमारी से उबर रहे थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में वह एक बार फिर से पॉजिटिव मिले हैं.

बतादें आईपीएल 2021 में जिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, कोच या कमेंटेटर ने हिस्सा लिया, उन्हें ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मालदीव भेजा गया, जहां अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद ही वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकेंगे। हालांकि सीएसके के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और माइकल हस्सी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई पहुंचाया गया था.

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है हस्सी को 6 मई को चेन्नई पहुंचाया गया था. 9 मई को उनकी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन एक दिन बाद 10 मई को वह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आईपीएल बायो बबल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा और टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा भी कोविड पॉजिटिव पाए गए.

बायो बबल में खिलाड़ियों और कोचों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2021 को बीच में 4 मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

ये भी पढ़ें: महिला हॉकी टीम ने ली राहत की साँस,भारतीय कप्तान रानी समेत 7 सदस्यों ने कोरोना को हराया

Tags

Share this story