CPL 2021: पॉइंट्स टेबल में किंग खान की टीम बनी किंग, गेल के कप्तानी में हुआ टीम को नुकसान
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) अपने अंतिम पड़ाव पर है। 14 सितंबर को लीग के दोनों सेमीफाइनल और 15 को विजेता टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में शाहरुख खान की टीम अभी शीर्ष पर हैं। मौजूदा वक्त में सभी टीमें -8 मुकाबला खेल चुकी हैं। बस अब सभी 6 टीमों को दो-दो मुकाबले और खेलने हैं फिर जीत के सहारे पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 में जो अपनी जगह बना सकेगी वो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
अगर अभी पॉइंट्स टेबल पर टीम के परफॉर्मेंस को देखें तो शाहरुख खान की त्रिनबैगो नाइटराइडर्स ने सभी को चौंका दिया है। आईपीएल 2021 कोरोना वायरस के मामलों के चलते सस्पेंड हो गया था। और अब भारत से हजारों किलोमीटर दूर कैरेबियन देशों में क्रिकेट की श्रृंखला में शुरुआत से अब तक टॉप पर चल रही सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स को पछाड़ कर शाहरुख की टीम नंबर एक पर काबिज है और क्रिस गेल की अगुआई में खेल रही सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स दूसरे स्थान पर।
शुरुआत में ब्रावो के कैप्टनशिप में सेंट किट्स ने अपने शुरुआती पांचों मुकाबले जीतकर अपनी दावेदारी को ठोस किया था। फिर अचानक ब्रावो को चोट लगना और कप्तानी क्रिस गेल के हाथ में आना टीम को महंगा साबित हो गया। परिणामस्वरूप अब टीम को पहला स्थान भी गंवाना पड़ा। दरअसर पॉइंट्स टेबल में गेल की टीम टीकेआर और सेंट किट्स दोनों के 10-10 अंक हैं। लेकिन टीकेआर का नेट रनरेट ++1.037) सेंट किट्स(-0.619) से ज्यादा हैं। जिसके कारण क्रिस गेल की टीम दूसरे स्थान पर है।
जानकारी के लिए बता दूं कि क्रमशः 14 सितंबर और 15 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद तुरंत कई खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे जहां 19 सितंबर से आईपीएल 14 के बचे हुए मैचों की शुरुआत होगी।
य़े भी पढें: CPL 2021- यूनिवर्स बॉस गेल ने जड़ा ऐसा छक्का, गोली की रफ्तार से गेंद ने शीशे को किया चकनाचूर