CPL 2021 के चैंपियन टिम के कप्तान धोनी को बनाएंगे मजबूत, और कौन-कौन दिग्गज पर IPL में रहेगी नजर
कैरेबियन प्रीमियर लीग में धूम मचाने के बाद कई खिलाड़ी आईपीएल 2021 का दूसरा चरण जो रविवार 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है, के लिए अपना जलवा दिखाएंगे।
सीपीएल 2021 चैंपियन सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रनर-अप टीम सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस धोनी के कप्तानी में सीएसके के लिए खेलने को तैयार हैं।
वहीं टूर्नामेंट के सेकंड टॉप स्कोरर रहे इविन लुईस भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। CPL में
बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरा स्थान के बल्लेबाज टिम डेविड आईपीएल में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से खेलते नजर आएंगे।
इसके अलावा सीपीएल में ब्रावो की गैरमौजूदगी में सेंट किट्स की कप्तानी करते दिखे गेल आईपीएल के दूसरे चरण में प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए छक्के लगाते नजर आएंगे। गेल आईपीएल में सबसे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं।
सीपीएल में खूब चौके-छक्कों की बरसात करने वाले कीरोन पोलार्ड आईपीएल की पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के एक सीनियर और अहम खिलाड़ी हैं। वे इस बार 2020 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का नेतृत्व करते भी नजर आएंगे।
इसके अलावा इमरान ताहिर, सुनील नरेन,शेरफेन रदरफोर्ड इविन लुईस CPL के बाद IPL में क्या कमाल करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।