Cricket News In Hindi : अधूरी रह गई शेन वॉर्न की ये आखिरी इच्छा ?
Shane Warne's last wish: दिल का दौरा पड़ने से 52 साल के शेन वॉर्न का निधन, किक्रेट जगत के लिए कल का दिन काला साबित हुआ क्योकि किक्रेट का एक ऐसा सितारा दुनिया छोड़ गया जिसकी मौत पर हर किसी की आंखे नम हैं। आपको बतादें कि जैसा की आप सभी जानते है कि कल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न ने इस दुनिया को हमेशा की लिए अलविदा कह दिया हैं।
जी हां 52 साल की उम्र में शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जहां इस खबर पर य़किन करना ही मुश्किल है वही मिली जानकारी के मुताबिक मौत के दौरान शेन वॉर्न थाईलैंड में मौजूद थे बताया जा रहा है कि शेन अपना समय थाईलैंड में बिता रहै थे जहा उन्होने मृत गया
शेन वॉर्न की आखिरी इच्छा
शेन वॉर्न का अचानक दुनिया से चले जाना किसी सपने से कम नही है वही क्या आप लोग जानते है कि शेन की आखिरी इच्छा क्या थी अगर नही जानते तो चालिए आपको बताते है…अपनी 19 साल के किक्रेट सफर में शेन वॉर्न ने कई उपलब्धिया हासिल की पर उनकी इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने की इच्छा आखिरी इच्छा भी उनके साथ ही चली गई.. जी हां आपको बतादें कि शेन ने अभी हालहि में अपनी इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने की इच्छा जाहिर की थी जो हमेसा के लिए अधुरी रह गई
खेल जगत में शोक की लहर
शेन के यूं अचानक चलें जानें से पुरे किक्रेट की दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है अपने सालों के इंटरनेशनल करियर में गेंद को अपनी अंगुलियों पर नचाने वाले किक्रेटर की मौत की खबर से इग्लैड टीम के साथ-साथ भारतीय टीम के बीच भी मातम छाया हुआ है वही बतादे कि शेन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2007 जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था |
यह भी पढ़े : Shane Warne ने सुबह रॉड मार्श की मौत पर जताया था दुख, शाम को खुद छोड़ गए दुनिया
यह भी देखें :