Cricket News in Hindi: क्या अब बदल जायेगा मोहम्मद शमी और उनकी बेगम का रिश्ता ?
इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. शमी और हसीन की शादी के विवादों से हम सभी वाकिफ हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों की रिश्तो में कुछ खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
दरअसल शमी की पत्नी हसीन ने हालही में अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा। कैप्शन में लिखा "भले ही मैं तुझे भूल जाऊं , लेकिन तू मुझे भूल जाए यह होने नहीं दूंगी , चल मुहब्बत से न सही नफरत से ही याद तू मुझे जरूर करेगा"
शमी की याद में हसीन?
जानकारी है कि Mohammad Shami और हसीन जहां अब एक साथ नहीं रहते। दोनों के बीच बीते लंबे समय से विवाद चल रहा है. लेकिन इस पोस्ट के कैप्शन को पढ़ने के बाद फैंस भी यही अंदाजा लगा रहे है कि शायद अब हसीन को शमी की यादें आने लगी है.
कौन हैं शमी की पत्नी हसीन जहां?
हसीन जहां एक मॉडल हैं जिन्होनें शमी के साथ दूसरी शादी की थी। जी हां दोनों ने 6 जून 2014 को शदी की थी लेकिन शादी के चार 4 साल बाद दी दोनों के बीच आपसी खटपटाहट की खबरे सामने आने लगीं थी. शमी और हसीन की बेटी भी है.
लेकिन आपको बता दें कि हसीन जहां का साल 2010 में अपनी पहली शादी से तलाक हुआ था. लेकिन उनकी दूसरी शादी का रिश्ता भी खास तौर से चल नहीं पाया। अब फैंस के मन में सवाल है कि सच में हसीन शमी को याद करने लगी हैं इस बात का खुलासा तो वक्त के साथ ही हो सकता है ।
यह भी पढ़े : शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर ऋचा घोष बनी वनडे में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर
यह भी देखें :