Suresh Raina ने KL Rahul को बताया युवाओं के लिए शांत लीडर, कही ये बड़ी बात
Cricket News: भारतीय टीम के बाएं हाथ की बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर सुरेश रैना (Suresh Raina) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस दौरान सुरेश रैना ने केएल राहुल जमकर तारीफ करते हुए साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच होने वाली टी -20 सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार बताया है.
सुरेश रैना ने कहा कि मैंने हर हाल में राहुल को टीम में शांति लाते हुए देखा है. उनका ये स्वभाव काफी अच्छा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके नेतृत्व से युवा टीम का हौसला बढ़ेगा. जिसका सीधा फायदा मैदान पर देखने को मिलेगा.
रैना ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय में राहुल बतौर कप्तान काफी शांत और सौम्य नजर आए हैं और जिन खिलाड़ियों का चयन टीम इंडिया में हुआ है. उन्हें राहुल जैसे लीडर की जरूरत थी. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम इस सीरीज में क्लीन स्वीप करती हुई सकती है.
आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए केएल राहुल ने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. इस सीजन उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में 616 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में केएल राहुल ज्यादा आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम को 9 से लेकर 19 जून तक साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. तो आइए जानते हैं कब और कहां होंगे ये सभी मैच.
9 जून – पहला टी20 मैच
12 जून – पहला टी20 मैच
14 जून – पहला टी20 मैच
17 जून – पहला टी20 मैच
19 जून – पहला टी20 मैच
ये भी पढ़ें : India Vs SA Series: इन खिलाड़ियों की किस्मत का खुलेगा ताला, टीम इंडिया में मिल सकती है जगह