KL Rahul Wedding: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ये दोनों 23 जनवरी यानी सोमवार को सात फेरे लेते हुए नजर आएंगे. इस दोनों की शादी के लिए अब मंडप भी सज चुका है. इसी मंडप में ये दोनों शादी की रश्में निभाते हुए नजर आने वाले हैं.
आज होने वाला है महिला संगीत
इस मंडप का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसे देख राहुल और आथिया दोनों के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. राहुल और आथिया की शादी में आज लेडीज संगीत होने वाला है.
जोर-शोर से दुल्हन के घर पर धूम-धड़ाका
आथिया शेट्टी की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में हो रही है. ऐसे में दुल्हन आथिया का घर पूरी तहर से सजाया जा चुका है. इस घर को सफ़ेद फूलों और लड़ीयों से सजाया गया है. ऐसे में सजे हुए मंडप की फोटो भी नजर आई है. राहुल और आथिया की शादी के प्रोग्राम आज से शुरू हो रहे हैं.

सजाया जा रहा है सुनील का बंगला
इस शादी के लिए सुनील शेट्टी का खंडाला वाला फार्महाउस कई दिनों पहले से सजाया जा रहा था. जहां काफी लोग इस घर को सुंदर और मनमोहक बनाने का काम कर रहे थे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था. जिसको फैंस काफी ज्यादा संख्या में पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो जूम टीम की के इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था.
शादी का पूरा प्रोग्राम
राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दवा किया जा रहा है कि शादी से पहले 21 और 22 जनवरी को हल्दी, मेहंदी, संगीत समारोह आदि फंक्शन होंगे. जबकि 23 जनवरी को राहुल और आथिया शेट्टी सात फेरे लेंगे. इन दोनों की शादी में करीबी रिश्तेदार के साथ-साथ क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें