Cricket Update: विराट कोहली के बाद टीम इंडिया की कमान इस बल्लेबाज के हाथों में होगी, सक्सेस रेट में विराट से आगे
विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला कर लिया है। तो अब विराट के विकल्प के लिए टीम इंडिया के कई सितारे कतार में है। ऐसे कई नाम है जिनपर काफी दिनो से चर्चा हो रही है। लेकिन अबतक रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा था। अब इस नाम पर मोहर लगती जा रही है।
दरअसल इसका नमूना हमको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दिखा जब टॉस के वक्त ऐसा हुआ कि विराट कोहली आज आराम करेंगे लेकिन जब टीम मैदान पर उतरी तो रोहित कप्तान थे और विराट कोहली भी मैदान पर उतरे थे। बहुत समय बाद ऐसा नजारा देखने को मिला कि विराट मैदान पर खेल रहे हों और कप्तान ना हो।
इस दौरान रोहित शर्मा ने विराट से दो ओवर गेंदबाजी भी करवाई।वही ताजा मीडिया की बात माने तो बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि रोहित शर्मा ही टी-20 की कमान संभालेंगे। परंतु इसकी औपचारिक घोषणा वर्ल्ड कप के बाद करेंगे। बहरहाल बात अगर रोहित शर्मा के नाम की करे तो यह नाम काफी समय से चर्चा में था। उनकी कप्तानी में आईपीएल में मुंबई इंडियस ने पाँच सीजन के ख़िताब अपने नाम करे है।
रोहित शर्मा का 50 ओवर और 20 ओवरो के मैच में कप्तानी का ज़्यादा सक्सेस रेट रहा है। टी-20 में रोहित शर्मा का विनिंग पर्सेंटेज 13 प्रतिशत से ज़्यादा है तो वही वनडे में रोहित शर्मा वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली से काफी आगे है। विराट कोहली के मुकाबले भारत के लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा का सक्सेस रेट कहीं ज्यादा है।
विराट कोहली ने भारत के लिए 45 टी20 मुकाबलों में नेतृत्व किया है जिसमें से उन्हें 27 मुकाबलों में जीत मिली है और 14 में हार। साथ ही दो-दो मुकाबले टाई और बेनतीजा रहे हैं। उनका टी20 की कप्तानी में सक्सेस रेट है 65.11 प्रतिशत। वहीं वनडे में विराट ने 95 में से 65 मुकाबले अपनी कप्तानी में जीते हैं और उनका सक्सेस रेट है 68.4 प्रतिशत।
यह भी पढ़े: Cricket Update: मैन इन ब्लू की टी-शर्ट में उतरी युजवेंद्र चहल की पत्नी, भारतीय गेंदबाज़ ने किया कॉमेंट
यह भी देखे: