CSK vs RCB : विराट-पडिक्कल की शतकीय साझेदारी के सहारे बैंगलोर ने चेन्नई को दिया 157 रन का लक्ष्य, ब्रावो ने झटके 3 विकेट

 
CSK vs RCB : विराट-पडिक्कल की शतकीय साझेदारी के सहारे बैंगलोर ने चेन्नई को दिया 157 रन का लक्ष्य, ब्रावो ने झटके 3 विकेट

CSK Vs RCB Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 35वां मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) के बीच खेला जा रहा है।

रेतीला तूफान के वजह से मुकाबला और दिन की भांति 7: 30 बजे ना होकर 7.45 पर शुरू हुआ। कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बेंगलुरु की टीम में काइल जैमिसन की जगह टिम डेविड और सचिन बेबी की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया है। इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई ने 69 रन से बेंगलुरु को मात दिया था।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 36 गेंदों में अपना आईपीएल करियर का 42वां अर्धशतक पूरा किया।डेवदत्त पडिक्कल (70) और विराट कोहली (53) की शतकीय साझेदारी की बदौलत बैंगलोर ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य रखा है। वहीं, चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1441425814398984194?s=20

एक नजर अंक तालिका पर-

धोनी की टीम छह जीत के साथ दूसरे स्थान पर विद्दमान है। वहीं विराट की आरसीबी आठ में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। वह 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। मैच सीएसके जीता है तो वह नंबर वन पर काबिज हो जाएगा।

https://twitter.com/IPL/status/1441095693175721990?s=20

ये भी पढ़ें: ‘भारत जाने से तो कोई टीम मना नहीं करती’ ,आखिर पाकिस्तान के पक्ष में ऐसा क्यों बोलें आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर?

Tags

Share this story