World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए झटका, अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल
भारत विश्व कप का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलेगा. हालाँकि शुभमन पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को होने वाले मैच में वापसी कर सकते है. हाल ही चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था.
पहला मैच नहीं खेले थे गिल
बता दें डेंगू की वजह से गिल भारत का पहला मैच भी नहीं खेले थे. समय पर रिकवर नहीं हो पाने के कारण शुभमन की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन ने मैच में ओपनिंग पारी खेली थी और बिना खाता खोले ही पवेलियन हो गए थे.
🚨 Medical Update: Shubman Gill 🚨
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023
More Details 🔽 #TeamIndia | #CWC23 | #MeninBluehttps://t.co/qbzHChSMnm
चेन्नई में हुआ शुभमन को तेज बुखार
BCCI ने 6 दिन पहले बताया था कि पहले मुकाबले के लिए चेन्नई पहुंचने के बाद से शुभमन को तेज बुखार था. जहाँ पर उनका टेस्ट किया गया तो डेंगू होने का पता चला. जिसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती हैं.
गिल इस साल वनडे में भारत के टॉप स्कोरर
शुभमन गिल इस साल बेहद शानदार फॉर्म में हैं. गिल 2023 में 0DI में भारत के टॉप स्कोरर हैं. बता दें ओपनर ने 2023 में 20 वनडे मैचों में 72.35 के अवरेज और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं. उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इस साल आए हैं.
यह भी पढे़ं: World Cup 2023: पाकिस्तान की टीवी प्रजेंटर जैनब अब्बास को भारत ने देश से निकाला बाहर, जानिए क्यों ?