World Cup 2023: पाकिस्तान की टीवी एंकर जैनब अब्बास को भारत ने देश छोड़ने को कहा, जानिए क्यों ?
यह है पूरा मामला
दरअसल, भारतीय वकील विनीत जिंदल के शिकायत दर्ज कराने के बाद यह कार्रवाई की गई. जैनब पर यह शिकायत उनके पुराने ट्वीट्स को लेकर की गई है. इन ट्वीट्स में जैनब ने धर्म विशेष हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते हुए टिप्पणी की थी.
भारतीय वकील विनीत जिंदल के मुताबिक, जैनब ने ये ट्विट पिछले 9 साल पहले यूजर नेम Zainablovesrk से किए थे, जिसे बाद में उन्होंने परिवर्तित कर ZAbbas Official कर लिया.
दिल्ली साइबर सेल में शिकायत दर्ज
जैनब के खिलाफ शिकायत दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में दर्ज कराई गई है. हिन्दू रिलीजन की धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने के मामले में जैनब पर IPC की धारा 153A,295,506 और 121 लगाई गई है. इसके साथ ही दर्ज शिकायत में यह मांग भी की गई है कि उन्हें जल्द से जल्द विश्व कप मैच में प्रजेंटर की भूमिका से दूर किया जाय. क्योंकि इंडिया में ऐसे लोगों का स्वागत नहीं हो सकता, जो भारत के खिलाफ बात बोलते हों.
किक्रेट पर भी कर चुकी कमेंट
यह पहला मौका नहीं है जब जैनब ने कुछ टिप्पणी की हो, इससे पहले भी वह भारतीय क्रिकेट पर विवादित टिप्पणी कर चुकी हैं. बता दें, जैनब ने अपने एक पुराने ट्वीट में लिखा था कि इतनी जनसंख्या वाला देश एक तेज गेंदबाज नहीं पैदा कर सकता. हालाँकि इस समय जैनब को भारत से निकाल दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी वह दुबई में हैं. अब उन्हें भारत में खेले जा रहे वनडे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप से दूर कर दिया गया है.
यह भी पढ़े: NZ vs NED: नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, विलियमसन लगातार दूसरा मैच नहीं खेलेंगे