CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिर चढ़कर बोल रहा है भारतीय खिलाड़ियों का जादू, देखें मेडल की पूरी लिस्ट

 
CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिर चढ़कर बोल रहा है भारतीय खिलाड़ियों का जादू, देखें मेडल की पूरी लिस्ट

CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के कुल अब 13 मेडल हो चुके हैं. जिसमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के पांचवे दिन लॉन बॉल में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. तो इसके साथ ही टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग में रजत जीता और भारतीय बैडमिंटन टीम को रजत से ही संतोष करना पड़ा.

https://twitter.com/ESPNIndia/status/1554719984949002240?s=20&t=Skquk2D51EF-H0V1vpcB_g

इससे पहले चौथे दिन भारत को बॉक्सिंग में अमित पंघाल (Amit Panghal) ने वानूआतू के बॉक्सर नामरी बैरी (Namri berri) को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में अमित पंघाल ने नामरी वान को 5-0 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

CWG 2022

https://twitter.com/BFI_official/status/1554066543398400000?s=20&t=sMpXO1kNU997jbElAfFCLg

भारत के लिए चौथे दिन जूडो में पहला मेडल पक्का हो गया है. सुशीला देवी ने 48 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में टॉप सीड मॉरिशियस की प्रिससिला मोरांड को मात दी. अब वह गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगी. .

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टेली में 6वें नंबर पर है. आपको बताते चले कि भारत को 9 पदक अब तक मिल चुके हैं. जिनमें तीन गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत के संकेत सरगर ने सिल्वर, गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज, मीराबाई चानू ने गोल्ड, बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर, जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड, अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल, सुशीला देवी ने सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG),विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG), हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG) पर कब्जा किया.

CWG 2022 : कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिर चढ़कर बोल रहा है भारतीय खिलाड़ियों का जादू, देखें मेडल की पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : भारत को बॉक्सिंग में Amit Panghal से होगी गोल्ड की उम्मीद, जानें किसने जीते कितने मेडल

Tags

Share this story