कप्तान बनाए जाने के बाद धवन की पहली प्रतिक्रिया, कही दिल जीतने वाली बात

 
कप्तान बनाए जाने के बाद धवन की पहली प्रतिक्रिया, कही दिल जीतने वाली बात

India tour of Srilanka: आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में दी गई है. कप्तानी का रोल मिलने के बाद शुक्रवार को धवन ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की है.

गब्बर ने ट्विटर पर जाकर लोगों को धन्यवाद दिया है और कहा है कि कप्तानी का मौका दिया जाना उनके लिए सम्मान की बात है.

बाए हाथ के स्टार बल्लेबाज ने ट्वीट किया कि, "देश की अगुआई का मौका मिलने से गर्व की अनुभूति कर रहा हूँ. सभी की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का आभारी हूँ."

बता दें कि शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर कप्‍तान जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार को उप-कप्‍तान बनाया गया है. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को पहले वनडे मैच के साथ होगी. सभी मुकाबले कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएँगे.

WhatsApp Group Join Now

चयनकर्ताओं ने गुरुवार को श्रीलंका श्रृंखला के लिए कई नए चेहरों को चुना क्योंकि मुख्य टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए ब्रिटेन में होगी. चेतन सकारिया, देवदत्‍त पडिक्‍कल, रुतुराज गायकवाड़, कृष्‍णप्‍पा गौतम और नितिश राणा को पहली बार शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुने जाने के बाद छलका इस खिलाड़ी का दर्द, वायरल हो रहा है उनका ट्वीट

Tags

Share this story