धोनी के दो धुरंधरों ने टी-20 क्रिकेट में किया ब्लास्ट,मैच का रुख बदलकर बने "मैन ऑफ द मैच"

 
धोनी के दो धुरंधरों ने टी-20 क्रिकेट में किया ब्लास्ट,मैच का रुख बदलकर बने "मैन ऑफ द मैच"

इंग्लैंड में वाइटलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) टी20 टूर्नामेंट के दो मैचों में मोईन अली तथा सैम करन ने भयंकर प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी टीमों को जीत तोहफा दिया है.

ऑलराउंडर सैम करन का कमाल

धोनी के दो धुरंधरों ने टी-20 क्रिकेट में किया ब्लास्ट,मैच का रुख बदलकर बने "मैन ऑफ द मैच"
Credit- Twitter

टूर्नामेंट में Somerset और Surrey के बीच मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें Somerset ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया था.

जवाब में Surrey ने इस लक्ष्य को मात्र 16 ओवर में 7 विकेट रहते हुए ही हासिल कर लिया था.

और इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रही टीम के ऑलराउंडर सैम करन की.

जिन्होंने महज़ 36 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 72 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी इस पारी में सैम ने 5 चौके और 6 छक्के भी जड़े.

WhatsApp Group Join Now

इस तूफानी पारी के लिए सैम 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया है.

मोईन का कप्तानी मंत्र रहा असरदार

धोनी के दो धुरंधरों ने टी-20 क्रिकेट में किया ब्लास्ट,मैच का रुख बदलकर बने "मैन ऑफ द मैच"
Credit - Twitter

अगला मैच Worcestershire और Northamptonshire के बीच खेल गया.

जिसमे इंग्लैंड के ऑलराउंडर व Worcestershire के कप्तान मोईन अली ने 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 30 गेंदों पर 52 रन और साथ ही 2 विकेट भी चटकाए.

Worcestershire ने यह मुकाबला 32 रनों से अपने नाम कर लिया.

और मोईन अली को "मैन ऑफ द मैच" बनने का सम्मान भी प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़े : WTC 2021, इस बुरी खबर ने बढ़ाई भारतीय टीम की मुश्किलें,अरमानों पर फिर सकता है बारिश का पानी

Tags

Share this story