क्या आप जानते है ICC test championship mace के पीछे की कहानी? रोचक तथ्यों से भरा है इतिहास
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज शुरू हो चुका है. और खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी इस मुकाबले का भरपूर आनन्द ले रहे है.
और चैंपियनशिप के फाइनल में जो टीम विजेता बनेगी उससे इनाम में धनराशि के साथ-साथ गदा भी मिलेगा.
तो चलिए जानते है इस गदे के पीछे की कहानी-
किसने बनाया था यह गदा
इस खूबसूरत ट्रॉफी को मशहूर ट्रॉफी डिजाइनर ट्रेवर ब्राउन ने तैयार किया है और वह इसके डिजाइन के पिछे की कारण एक घटना को बताते हैं,
जब उन्होंने एक बेहद ही रोमांचक मैच के अंत के बाद विजेता कप्तान को करीबी मैच के स्मृति में स्टम्प्स को उठाते देखा और एक विश्व विजेता सा अहसास करते महसूस किया. जिससे उन्हें टेस्ट मेस को डिजाइन करने की प्रेरणा मिली.
अनोखी है डिज़ाइन
गदा (Mace) का केंद्र बिंदु क्रिकेट की गेंद है क्योंकि यह खेल के मूल में है चाहे वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी या फील्डिंग हो.
गेंद को एक ट्रान्स्परेंट ग्लोब ने घेरा हुआ है, जो विश्व में टेस्ट क्रिकेट की पहुंच का संदर्भ देता है और कोई भी व्यक्ति इसके अंदर मौजूद सिल्वर गोल्ड क्रिकेट बॉल देख सकता है.
दुनिया में देशों को ग्लोब पर लोंगिट्यूड रेखाओं के जरिए आंका जाता है – उन्हीं रेखाओं से क्रिकेट बॉल का घेरा बनता है, जो मेस की शोभा को और चमकाता है.
ग्लोब के बीच में एक बेल्ट का घेरा है जिसमें सभी 12 प्रतिस्पर्धी टेस्ट देशों के प्रतीक चिन्ह हैं और भविष्य में इस सूची में आने वाले दूसरे देशों को जोड़ने के लिए जगह दी गई है.
एक सिल्वर गोल्ड लॉरेल बैंड मेस को शाफ्ट से ऊपर उठता है – शाफ्ट को स्टंप के रूप में स्टाइल किया गया है – ये सभी विकेट के महत्वपूर्ण संदर्भ है.
जानिए किसके नसीब में होगा mace
भारत और न्यूजीलैंड टीमों में से कोई एक विजेता और उपविजेता बनेगा। अगर मैच ड्रा हुआ तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.
विजेता टीम को इनाम के तौर पर 1.6 मिलियन डॉलर (11 करोड़ 71 लाख 64 हजार रुपए) और साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप की गदा दी जाएगी.
जबकि हारने वाली यानी उपविजेता टीम को 8 मिलियन डॉलर यानी (करीब 6 करोड़) मिलेंगे,अगर मैच ड्रा होता है तो दोनों टीमों के बीच 2.4 मिलियन अमरीकी डालर की कुल पुरस्कार राशि का बटवारा किया जाएगा.
ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड की टीमों को लगभग 8.78 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलेगी.
ये भी पढ़ें : WTC Final 2021, India Vs New Zealand, कैसे और कब देखें इस ऐतिहासिक मैच का लाइव स्ट्रीमिंग