WTC 2021 : ट्रॉफी को पाने की होड़ में, कुछ ऐसा रहेगा दोनों टीमों का हाल

 
WTC 2021 : ट्रॉफी को पाने की होड़ में, कुछ ऐसा रहेगा दोनों टीमों का हाल

क्रिकेट प्रेमियों का इंतज़ार बस खत्म होने वाला है क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच खेला जाएगा.

यह मुकाबला कल दोपहर 3:00 बजे से साउथेम्प्टन के रोज बॉउल मैदान पर खेला जाएगा.

हालाँकि देखना यह अहम होगा की भारतीय टीम 2019 वर्ल्डकप में मिली हार का न्यूज़ीलैंड से बदला ले पायेगी या इस बार भी न्यूज़ीलैंड ही बाज़ी मार जाएगी.

इनसे खाता खोल सकती है भारतीय टीम

WTC 2021 : ट्रॉफी को पाने की होड़ में, कुछ ऐसा रहेगा दोनों टीमों का हाल
Credit - Instagram

रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरूआत कर सकते हैं और इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी.

लेकिन यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट में कभी भी साथ में नहीं उतरे हैं.

हालाँकि रोहित ने 2014 में सिर्फ एक बार इंग्लैंड में एक टेस्ट खेला था लेकिन शुभमन तो पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

दोनों ही टीमों के पास है तेज तर्रार गेंदबाज़

WTC 2021 : ट्रॉफी को पाने की होड़ में, कुछ ऐसा रहेगा दोनों टीमों का हाल
Credit - Twitter

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी से अवगत है. ड्यूक्स गेंद जो कूकाबूरा की तुलना में इंग्लैंड में सारे दिन स्विंग करती है,

उससे कीवी गेंदबाजों को भारत के खिलाफ फायदा मिल सकता है, जिसने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला है.

हालाँकि भारत के पास भी अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है साथ में इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है.और स्पिन विभाग में टीम इंडिया न्यूजीलैंड की तुलना में कही ज्यादा आगे है.

WTC 2021 : ट्रॉफी को पाने की होड़ में, कुछ ऐसा रहेगा दोनों टीमों का हाल
image credits: Instagram

ऐसा रहा है पुराना सफर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 59 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

हालांकि, भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 16 मुकाबले घर में जीते हैं. न्यूजीलैंड में भारत ने 25 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 10 में उसे हार मिली है और पांच मुकाबले उसने जीते हैं.

दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला तटस्थ स्थल पर खेला जाना है. भारत को उम्मीद है कि उसे यहां घर जैसा वातावरण मिलेगा.

ये है दोनों टीमों के 15 सदस्यीय दल-

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग(विकेटकीपर) और विल यंग.

ये भी पढ़ें : WTC Final, खिलाड़ियों के साथ-साथ डॉगी ‘विंस्टन’ की भी कड़ी प्रैक्टिस करा रहे है हेड कोच रवि शास्त्री

Tags

Share this story