ENG vs AFG: इंग्लैंड से आज दो-दो हाथ करेगा अफगानिस्तान, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

 
ENG vs AFG: इंग्लैंड से आज दो-दो हाथ करेगा अफगानिस्तान, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

 टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 राउंड का दूसरा मैच आज दो ऐसी टीमों के बीच खेले जाने वाला है. जिनका रूख एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. जहां एक तरफ इंग्लैंड है जो स्विंग और उछाल भरी पिचों पर खेलती है और उनके बल्लेबाजों को ऐसे पिच रास आती है. वहीं दूसरी ओर एशिया की उभरती हुई टीम अफगानिस्तान हैं जो स्पिन ट्रैक पर अपने खेल का दमदार प्रदर्शन देने में माहिर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अफगानिस्तान क्या उलट फेर कर सकती है ये देखना दिलचस्प होगा.

शनिवार यानी 22 अक्टूबर को सुपर 12 में दिना का दूसरा मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला जाएगा. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम (Optus Stadium) में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर और अफगानिस्तान की मोहम्मद नबी के हाथों में होगी.

WhatsApp Group Join Now

मैच 14 – सुपर 12

मैच: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
दिना और तारीक – शनिवार, 22 अक्टूबर
समय: शाम 4:30 बजे IST
मैदान: पर्थ
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1583524197623599116?s=20&t=OqK-52Fc3bLiQomTI1Aq-g

इन खिलाड़ियो पर रहेंगी निगाहें

इंग्लैंड की टीम की बात करें तो कप्तान जोस बटल, एलेक्स हेल्स इंग्लैंड को धमाकेदार शुरूआत दिला सकते हैं. जबिक बेन स्ट्रोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलाना भी अपने बल्ले से रन उगल सकते हैं. वहीं ऑलराउंडर मोईन अली और सैम करन बल्ले और गेंद से कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं. जबकि तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन, डेविड विली और मार्क वुड किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने सक्षम हैं.

अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी में नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्ला गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई कहर बरपा सकते हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर और कप्तान मोहम्मद नबी बल्ले और गेंद के साथ किसी भी टीम को पस्त करने की क्षमता रखते हैं. वहीं टीम के लिए लेग स्पिनर राशिद खान सोने पर सुहागा है. उनकी गेंदों का कोई जबाव नहीं हैं वो बल्ले से भी लंबे-लंबे छक्के कूटने में महिर हैं. वहीं गेंदबाजी में सलीम सफी, उस्मान गनी और मुजीब उर रहमान से विकेट झटकने की काफी उम्मीद होगी.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1583514827506569216?s=20&t=OqK-52Fc3bLiQomTI1Aq-g

इंग्लैंड और अफगानिस्तान का स्क्वाड

इंग्लैंड

  • जोस बटलर (कप्तान)
  • मोईन अली
  • जॉनी बेयरस्टो
  • हैरी ब्रुक
  • सैम करन
  • क्रिस जॉर्डन
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • डेविड मालन
  • आदिल राशिद
  • फिल साल्ट
  • बेन स्टोक्स
  • रीस टॉपली
  • डेविड विली
  • क्रिस वोक्स
  • मार्क वुड

अफगानिस्तान

  • मोहम्मद नबी (कप्तान)
  • नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान)
  • रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर)
  • अजमतुल्लाह ओमरजई
  • दरवेश रसूली
  • फरीद अहमद मलिक
  • फजलहक फारूकी
  • हजरतुल्लाह जजई
  • इब्राहिम जादरान
  • मुजीब उर रहमान
  • नवीन उल हक
  • कैस अहमद
  • राशिद खान
  • सलीम सफी
  • उस्मान गनी

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story