ENG VS NZ: Ben Stokes के बवंडर से मच गया तहलका, देखें धमाकेदार वीडियो

  
ENG VS NZ: Ben Stokes के बवंडर से मच गया तहलका, देखें धमाकेदार वीडियो

ENG VS NZ: इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने बल्ले से ऐसी तूफानी आंधी टेस्ट मैच में लगा दी कि फैंस को टी20 और वनडे वाला मजा आ गया. शुक्रवार से ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स ने हैरतअंगेज शॉट्स लागते हुए शानदार अर्धशतक जमा डाला.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में बेन स्टोक्स को हवाई फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं.

इस वीडियो बेन स्टोक्स को आप सीधे बैट से बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज ब्रेसवैल की गेंद पर लॉन्ग ऑफ की ओर जबरदस्त छक्का लगाते हुए देख सकते हैं. उन्होंने  हार्ड हिटिंग की। उन्होंने 70 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के ठोक नाबाद 75 रन बनाए.

https://twitter.com/englandcricket/status/1536712818451308547?s=20&t=Q6M-RvFoi2uJpswU5ymAuQ
https://twitter.com/englandcricket/status/1536739933758443522?s=20&t=zyEmOMlro9rsxsb7-cmoAQ

इस मैच में न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर मैदान पर रनों की बरसात कर दी. जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की तूफानी पारी की बदौलत इंग्लिश टीम ने 50वें ओवर में ही 5 विकेट से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें : 39 साल के चीते ने 650वां शिकार कर बना डाला इतिहास, देखें रिकॉर्ड ब्रेक वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी