ENG vs NZ: गाबा में इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड को मिला 180 रन का लक्ष्य

 
ENG vs NZ: गाबा में इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड को मिला 180 रन का लक्ष्य

ENG vs NZ: भारत और साउथ अफ्रीका के बड़े मुकाबले के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक और महामुकाबला है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन एलेक्स हेल्स (73)ने बनाए.

https://twitter.com/ICC/status/1587377514170687490?s=20&t=f4CnHTEPxqRYyNaSYIxj-g

इंग्लैंड ने पॉवरप्ले में की शानदार बल्लेबाजी

इंग्लैंड की टीम ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की । उसने छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाए। एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 25 गेंद पर 37 रन बना लिए हैं। वहीं कप्तान जोस बटलर ने 11 गेंद पर 10 रन बनाए। छठे ओवर में मिचेल सेंटनर की गेंद पर बटलर को जीवनदान मिला। कप्तान केन विलियम्सन उनका कैच नहीं ले पाए।

WhatsApp Group Join Now

जोस बटलर ने जड़ा पचासा

कप्तान जोस बटलर ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर पारी की शुरूआत की. जिसके बाद दोनों के बीच 81 रन की साझेदारी हुई।एलेक्स हेल्स 40 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए.वहीं बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में 73 रन बनाए।कप्तान जोस बटलर 47 गेंद पर 73 रन बनाकर रनआउट हो गए। बटलर ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।

https://twitter.com/ICC/status/1587369834794328064?s=20&t=f4CnHTEPxqRYyNaSYIxj-g

मुकाबला है बराबरी का

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है. तीन बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है, जब कि 3 बार न्यूजीलैंड जीती है. 2022 का वर्ल्ड कप अब किसी ना किसी एक टीम को हेड टू हेड में आगे निकालने वाला है.

ENG vs NZ मैच के लिए प्लेइंग 11

ENGLAND

ENG vs NZ: गाबा में इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड को मिला 180 रन का लक्ष्य
CREDIT- Twitter

जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

NEWZEALAND

ENG vs NZ: गाबा में इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड को मिला 180 रन का लक्ष्य

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story