ENG vs SA: मैच के दौरान चोटिल हुए रीस टॉपले, गुस्से में शीशा तोड़ा, कुर्सी भी फेंकी

 
ENG VS SA

ENG vs SA: वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुक़ाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए. चोट इतनी सीरियस थी कि टॉपले को मैदान छोड़ना पड़ा. पवेलियन जाते वक़्त वे काफी नाराज़ दिखाई दिए.

द. अफ्रीका ने 7वें ओवर में रॉसी वान डेर डुसेन ने टॉपले की बैक-ऑफ-द-लेंथ पर चौका लगाने के लिए बैक-फुट पंच खेला. गेंद सीधी टॉपले के पास गई. वे उससे बचने के लिए भी नीचे झुके. लेकिन गेंद जाकर उंगली के किनारे, नाखून के आसपास लगी. इसके बाद इंग्लैंड टीम के फिजियो मैदान में दौड़ आए और टॉपले की उंगली की जांच की.

WhatsApp Group Join Now
eng vs sl
image credit : ICC

इसके बाद उन्होंने अगली गेंद कराई, जिसे सीमा रेखा के पार भेज दिया गया. इस गेंद के बाद टॉपले को दर्द होने लगा और उन्होंने जल्द ही कप्तान जोस बटलर को इशारा किया उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह अपना ओवर कंप्लीट किए बिना मैदान से बाहर चले गए. टॉपले के ओवर की शेष बची गेंद जो रूट ने फेंकी. बस इसी गुस्से में ड्रेसिंग रूम में एक जोर से कुर्सी फेंक दी और खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया.

ICC World Cup 2023: Points Table

ICC World Cup 2023 Points Table

टॉपले ने क्विंटन डी कॉक का विकेट चटकाकर इंग्लैंड को शुरुआती सफलता दिलाई थी. हमेशा रीस टॉपले का भाग्य बड़े टूर्नामेंटों में खराब रहा है, क्योंकि वह चोट के कारण 2022 में टी 20 विश्व कप से बाहर हो गए थे. वह आईपीएल 2023 के दौरान भी घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: मैच में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था फैन, पुलिस ने रोका तो हुआ बवाल

Tags

Share this story