ENG vs SL: विश्व कप में इंग्लैंड का बाहर होना तय, श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया
ENG vs SL: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 से इस बार लगभग बाहर हो चुका है. टीम को श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है.
यह इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को टॉस
जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. 157 रन का टारगेट श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट खोकर 25.4 ओवर में हासिल कर ली. ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी साझेदारी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 बॉल पर 137* रन जोड़े.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में 5वां मुकाबला
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में 5वां मैच रहेगा. इंग्लैंड को 4 में से केवल 1 में जीत और 3 में हार मिली है. दूसरी ओर श्रीलंका को भी 4 में से 3 में हार और महज 1 में जीत मिली है.
हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच कुल 78 वनडे खेले गए हैं. जिसमें इंग्लैंड को 38 में और श्रीलंका को 36 में जीत मिली. 3 मैच नो रिजल्ट और 1 टाई रहा. टूर्नामेंट में दोनों के बीच 11 मैच खेले गए हैं, इनमें इंग्लैंड को 6 मे एंव श्रीलंका को 5 में जीत मिली.
डेविड मलान टॅाप स्कोरर
इंग्लैंड से इस विश्व कप में डेविड मलान ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक है. वहीं गेंदबाजी के मामले में रीस टॉप्ली ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं है, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
श्रीलंका के समरविक्रमा टॉप स्कोरर
श्रीलंका टीम की ओर से टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर सदीरा समरविक्रमा हैं. उन्होंने 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी लगाई है. गेंदबाजी में दिलशान मदुशंका टॉप विकेटटेकर है, उन्होंने 4 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए फ्रेंडली मानी जाती है. इस मैदान पर कुल 27 वनडे मैच खेले गए हैं. पहले पारी खेलने वाली टीम ने 12 और टारगेट चेज करने वाली टीम ने 12 मैच जीते. 2 मैच नो रिजल्ट और 1 मैच टाई रहा. पहली इनिंग का औसत स्कोर 264 रन है.
वेदर कंडीशन
बेंगलुरु का मौसम आज गुरुवार को बिल्कुल साफ रहेंगा. हवा की गति 11 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. बारिश होने का 1% अनुमान है. वहीं तापमान 31 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग- 11
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दुषन हेमंथ, चमिका करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा और दिलशान मदुशंका.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, डेविड विली, आदिल राशिद , जॉनी बेयरस्टो, गस एटकिंसन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक की चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट, इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर संशय