Hardik Pandya: हार्दिक की चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट, इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर संशय

 
hardik pandya

Hardik Pandya: भारतीय टीम का ICC वनडे वर्ल्ड कप में विजयी अभियान जारी है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपने अभी तक के सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से होना है. इस बीच टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है. 

बता दें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी. खेल के दौरान पांड्या मैदान पर ही बैठ गए थे जिसके बाद में उन्हें लंदन के एक विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ले जाया गया. अपनी चोट की वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए.

WhatsApp Group Join Now

टीम मैनेजमेंट की निगरानी में हैं पांड्या

हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि हार्दिक की चोट में केवल मोच है और कुछ भी ज्यादा गंभीर नहीं है. BCCI और टीम मैनेजमेंट पांड्या के स्वास्थ्य पर करीब से नजर रख रहा है और उनके शीघ्र फिट होने को लेकर कोशिश कर रहा है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हार्दिक को लखनऊ में विश्व कप के अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध होना चाहिए लेकिन फिलहाल अभी कुछ कहा नही जा सकता हैं.


इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर संशय

BCCI अधिकारी ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक के खेलने पर कुछ नहीं कहा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एहतियात के तौर पर हार्दिक को आराम दिया जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा वाली टीम अभी ये खतरा मोल भी नहीं उठाना चाहेगी. क्योंकि टीम में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं जो अच्छा बेस्ट परफॅारमर्स कर रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के मौजूदा टूर्नामेंट में प्रर्दशन को देखते हुए टीम इंडिया मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत से हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दलाई लामा से मिलकर लिया जीत का आर्शीवाद

Tags

Share this story