ENG vs SL: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग चुनी, दोनों टीमों ने किया प्लेइंग-11 में ये खास बदलाव

 
WORLD CUP 2023

ENG vs SL: विश्व कप 2023 का 25वां मुक़ाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया है.

इंग्लैंड ने अपनी टीम प्लेइंग-11 में तीन खास बदलाव किए है. टीम में क्रिस वोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया गया है. जबकि हैरी ब्रूक, गस एटिंकसन और रीस टॉप्ली को आराम दिया गया है. वहीं श्रीलंका ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. टीम ने लहीरु कुमारा और अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया है.


इंग्लैंड के पास वर्ल्ड कप में अपनी पारी को पटरी पर लाने का यह अंतिम मौका है. श्रीलंका के खिलाफ अभी तक इंग्लैंड का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी जीत 24 साल पहले मिली थी. उसके बाद टीम को 2007, 2011, 2015 और 2019 में हार से सामना करना पड़ा था. 2003 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला. वर्ल्ड कप में अब तक दोनों के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं. इनमें 6 मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं. वहीं, श्रीलंका को 5 मैच में जीत मिली है.

WhatsApp Group Join Now

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन,  आदिल राशिद, मार्क वुड.

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar Records: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ अनोखे रिकॉर्ड, जिनके आसपास नहीं टिकता कोई बल्लेबाज

Tags

Share this story