ICC Women's World Cup 2022: इंडिया को इग्लैंड ने 4 विकेट से दी करारी मात, वर्ल्डकप में भारत की दूसरी हार

ICC Women's World Cup 2022: भारतीय टीम (India) को इग्लैंड ने 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया है. भारत से मिले 135 रनों के लक्ष्य को इग्लैड ने 32वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सफलता पूर्वक हासिल कर लिया. इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 35 और रिचा घोष के 33 रनों की मदद से 36 ओवर में 134 रन बनाए थे.
इग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट डेनिले वाइट के रूप में गंवा दिया. वाइट को सिर्फ 1 रन पर मेघना सिंह ने स्नेह राणा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टैमी ब्यूमॉन्ट को 1 रन के स्कोर पर आउट कर टीम को दूसरा झटका दिया. इंग्लैंड ने 69 रन पर अपना तीसरा विकेट नतालिया सीवियर के तौर पर गंवाया. नतालिया को पूजा वस्त्राकर ने 45 रन पर कैच आउट कराया.
इंडिया को चौथी सफलता स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने एमी जोन्स को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट करवाकर दिलाई. एमी जोन्स ने 10 रन बनाए. इसके बाद 30वें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने इग्लैंड को दोहरा झटका दिया. उन्होंने पहले सोफी डंकली और फिर कैथरिन ब्रंट को आउट किया. इसके बाद टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए भारत पर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत हासिल कर ली.
भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए पहला झटका 18 रन के स्कोर पर ओपनर यास्तिका भाटिया के रूप में लगा। भाटिया ने 11 बॉल में सिर्फ 8 रन बनाए. इसके बाद क्रीज पर आईं कप्तान मिताली राज 1 और दीप्ति शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हो गईं. इसके बाद इग्लैंड की स्पिनर शार्लेट डीन ने हरमनप्रीत कौर को 14 रन पर आउट कर इंडिया को चौथा झटका दिया. इसकी अगली ही गेंद पर शार्लेट ने स्नेह राणा को शू्न्य के स्कोर पर पवेलियन रवाना किया.
इग्लैंड ने 21वें ओवर में मंधाना को 35 रन पर आउट कर इंडियन बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. मंधाना को सोफी एक्लेस्टोन ने एलबीडब्लू आउट किया. टीम को सांतवा झटका पूजा वस्त्रकार के रूप में लगा. पूजा 6 रन ही बना पाईं. इसके बाद रिचा घोष 33, झूलन गोस्वामी 20, मेघना सिंह 3 और राजेश्वरी गायकवाड 1 रन बनाकर आउट हो गईं.
इस हार से अब भारतीय टीम के टॉप 4 में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. भारत को आने वाले मैचों में एक हार भी अगर मिलती है तो टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 134 रन, अब गेंदबाजों के कंधों पर जीत का दारोमदार