Ind vs Eng: भारतीय टीम की जर्सी पहने अचानक मैदान में बैटिंग करने आया इंग्लिश फैन, घसीटकर किया गया बाहर, देखिए Video

 
Ind vs Eng: भारतीय टीम की जर्सी पहने अचानक मैदान में बैटिंग करने आया इंग्लिश फैन, घसीटकर किया गया बाहर, देखिए Video

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स (India vs England, 3rd Test) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अचानक एक फैन ने घुसपैठ कर दी, जिससे सारा मैदान एक बार फ़िर खुशनुमा हो गया. दरअसल इंग्लैंड का एक फैन रोहित शर्मा का विकेट गिरते ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर गया. ये फैन कोई और नहीं जारवो (English Fan Jarvo) ही था जिसने लॉर्ड्स टेस्ट में भी घुसपैठ की थी.

गौरतलब है लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन जारवो मैदान पर गेंदबाजी के लिए उतरा था हालांकि इस बार ये फैन बैटिंग गीयर पहनकर मैदान पर उतर गया. हैरानी की बात ये है कि जारवो पिच पर पहुंच गए और सुरक्षाकर्मियों को पता तक नहीं चला. हालांकि जब सुरक्षाकर्मियों को घुसपैठ का पता चला तो उन्होंने जारवो को पकड़ लिया और उसे घसीटकर बाहर किया.

WhatsApp Group Join Now

लॉर्ड्स में भी घुसा था जारवो

आपको याद होगा कि पिछले लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के दौरान जारवो (Jarvo) ग्राउंड में घुस गया था, उसने टीम इंडिया की जर्सी नंबर '69' पहनी हुई थी. वो सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का मेंबर बताने लगा. जारवो को ऐसा करता देख मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

https://twitter.com/ravi_cricfreak/status/1426532605483094017?s=20

हेडिंग्ले ग्राउंड में बैटिंग गियर पहनकर घुसा

जारवो (Jarvo) ने एक बार फिर मैदान में एंट्री मारी, लीड्स टेस्ट (Leeds Test) के तीसरे दिन जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आउट हुए तो जारवो मैदान में बैटिंग पैट, हेलमेट और ग्लव्स पहनकर पिच तक पहुंच गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली इससे पहले मैदान पर आते जारवो ने बैटिंग गार्ड भी लेना शुरू कर दिया. अंपायर उन्हें देखकर दंग रह गए और चेतेश्वर पुजारा को भी एक समय समझ नहीं आया कि विराट की जगह मैदान पर ये कौन उतर आया. आनन-फानन में सिक्योरिटी गार्ड मैदान पर आए और वो जारवो को घसीटते हुए बाहर ले गए.

https://youtu.be/zgpwZq3iIXk

खुद को बताया था भारतीय क्रिकेटर

कुछ दिनों पहले जारवो (Jarvo) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया की जर्सी (Team India Jersey) को फ्लॉन्ट करते हुए लिखा था, 'हां मैं जारवो हूं जो पिच पर पहुंचा था. मैं भारत का पहला व्हाइट क्रिकेटर बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं.'

https://twitter.com/BMWjarvo/status/1426578755234013186?s=20

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG- हेडिंग्ले में रूट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश बल्लेबाज

Tags

Share this story