दिनेश कार्तिक की कमेंट्री पर फैंस ने लुटाया प्यार तो भावुक होकर खिलाड़ी ने कुछ तरह से व्यक्त किया आभार

 
दिनेश कार्तिक की कमेंट्री पर फैंस ने लुटाया प्यार तो भावुक होकर खिलाड़ी ने कुछ तरह से  व्यक्त किया आभार

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के दौरान कमेंट्री की और वह इस दौरान दर्शकों व दिग्गजों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है.

बता दे कि दिनेश ने कमेंट्री करते हुए कमाल के उदाहरण दिए जिसके बाद सोशल मीडिया पर चारों ओर उनकी वाहवाही के किस्से गूंज रहे है.

समझदारी से रखी बातें

WTC के दैरान कार्तिक अंग्रेजी में कमेंट्री करते नजर आए,जहां उन्होंने समझदारी से अपनी बातें भी रखीं और छह दिन तक चले टेस्ट मैच के दौरान एक बेहतरीन कमेंट्री करने में सफल रहे.

और इसी कारण प्रशंसकों ने खेल के बारे में कार्तिक की समझ और बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में दिए उदाहरणों का इस्तेमाल करने के तरीके की तारीफ की.

WhatsApp Group Join Now

दिग्गजों के पैनल में शामिल

साउथैम्प्टन में कार्तिक के साथ दिग्गज सुनील गावस्कर भी प्रेस बॉक्स में मौजूद थे. और उनके पैनल में इयान बिशप, ईसा गुहा, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे.

खिलाड़ी ने जताया आभार

https://twitter.com/DineshKarthik/status/1407720392454590467?s=20

इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

मैंने क्रिकेट के दूसरे पक्ष (कमेंट्री) का अनुभव करने के लिए यह सफर शुरू किया, आप सभी के साथ इस सफर की कुछ झलकियां साझा करना चाहता हूं. आपका प्यार और मुझे मिली सराहना ने इसके लायक बनाया.

आप सभी को प्यार.'

ये भी पढ़ें: WTC Final,WTC का गदा लेकर अपने वतन पहुंची कीवी टीम, लेकिन जश्न में होगी देरी..देखें वीडियो

Tags

Share this story