FIFA World Cup 2022: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मैच के दौरान उठा सकेंगे शराब का लुत्फ

 
FIFA World Cup 2022: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मैच के दौरान उठा सकेंगे शराब का लुत्फ

FIFA World Cup 2022 Alcohol: इस साल खेल प्रेमियों को डबल डोज मिलने वाला है. अक्टूबर-नवंबर में क्रिकेट फैन्स को टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिला. इसके बाद अब नवंबर-दिसंबर में फुटबॉल फैन्स फीफा वर्ल्ड कप का मजा ले सकेंगे. इस फुटबॉल वर्ल्ड कप से पहले फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.

फैंस को मिली शराब पीने की अनुमति

यह खबर शराब के शौकीनों के लिए है. राइटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कतर ने फुटबॉल वर्ल्ड कप में मैच से तीन घंटे पहले तक अल्कोहलिक बियर खरीदने की अनुमति दे दी है. साथ ही मैच खत्म होने के एक घंटे बाद फैन्स स्टेडियम परिसर से यह अल्कोहलिक बीयर खरीद सकेंगे. मैच के दौरान अल्कोहलिक बीयर नहीं खरीद पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

बडवाइजर कंपनी को मिले बीयर बेचने के अधिकार

दरअसल, इस बार इतने बडे़ टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप में बडवाइजर कंपनी को बीयर बेचने के अधिकार मिले हैं. मगर वह मैच के दौरान अल्कोहलिक बीयर नहीं बेच सकेंगे. हालांकि साधारण बगैर अल्कोहलिक बियर को मैच के दौरान भी बेचा जा सकेगा. बडवाइजर कंपनी वर्ल्ड कप की स्पॉन्सर भी है. बडवाइजर कंपनी हर एक स्टेडियम के आसपास बीयर बेच सकेगी.

कब से कब तक चलेगा FIFA World Cup 2022

बता दें कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप 20 नवंबर से शुरू होगा, जो 18 दिसंबर तक चलेगा. यह टूर्नामेंट पहली बार किसी खाड़ी देश में हो रहा है. हाल ही में कतर फीफा वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया था.

वर्ल्ड कप की शुरुआत पहले 21 नवंबर से होनी थी, मगर अब एक दिन पहले यानी 20 नवंबर से होगी. पुराने शेड्यूल के मुताबिक पहला मुकाबला सेनेगल और नीदरलैंड के बीच होना था. पर अब बदले शेड्यूल के अनुसार पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ- न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, बोल्ट और गुप्टिल बाहर ऐलन को मिला मौका

Tags

Share this story