IPL में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाले पांच खिलाड़ी, जानें

 
IPL में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाले पांच खिलाड़ी, जानें

क्रिकेट का महाकुम्भ आईपीएल (IPL) अक्सर युवा खिलाड़ियों द्वारा अपनी फील्डिंग द्वारा सबको चौकाने पर चर्चा का विषय बन जाता है. कई मौके ऐसे भी होते है जहां खिलाड़ियों द्वारा अद्भुत कैच पकड़कर सबको चौंका दिया जाता हैं. आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों की फेहरिस्त गिनाने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल में पकड़े है अब तक के सबसे ज़्यादा कैचेस.

  • सुरेश रैना
IPL में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाले पांच खिलाड़ी, जानें
Image credits: iplt20.com

सुरेश रैना को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे फील्डरों में शामिल किया जाता हैं. यह खिलाड़ी मैदान पर बड़ी ही फुर्तीली से कैच लपकता हैं और किसी भी पोजीशन पर फील्डिंग कर सकता हैं. रैना आईपीएल में अबतक 102 कैच पकड़ चुके हैं और इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक कैच पकड़ने वाले, वह एकमात्र फील्डर भी हैं.

WhatsApp Group Join Now
  • कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. पोलार्ड अक्सर हर आईपीएल सीजन में कुछ इतने कमाल के अचंभित कर देने वाले कैच पकड़ते हैं, जिन्हें पकड़ना दूसरे खिलाड़ियों के लिए लगभग नामुमकिन सा है. अक्सर वह बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हैं और उनके ऊपर से गेंद का जा पाना काफी मुश्किल सा लगता है. पोलार्ड ने 164 मैचों में अबतक 90 कैच पकड़े हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं.

  • रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को भले ही उनकी फिटनेस के लिए ट्रोल किया जाता हो लेकिन इस बार से कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि वह एक सुरक्षित फील्डर हैं. रोहित शर्मा कप्तान होने के नाते ज्यादातर 30 यार्ड के घेरे में ही फील्डिंग करते हुए नजर आते हैं. बतादें, रोहित शर्मा ने आईपीएल में अबतक 200 मैच खेले हैं और उनके नाम 89 कैच दर्ज हैं.

  • एबी डीविलियर्स

सुपरमैन के नाम से प्रख्यात साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स एक सम्पूर्ण खिलाड़ी हैं. उनके अंदर क्रिकेट के सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है और आईपीएल में भी उन्होंने इसका परिचय हमेशा दिया है. डीविलियर्स ने अब तक खेले गए 169 मैचों में 85 कैच लपके हैं.

  • विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में सबको पता ही है कि वह जितने अच्छे बल्लेबाज हैं, उतने ही अच्छे फील्डर भी हैं. विराट ने आईपीएल में शुरू से ही रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेला है और उन्होंने इस टीम के लिए 192 पारियों में 76 कैच लपके हैं. विराट की गिनती अच्छे फील्डरों में की जाती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: व्यवसाय-क्रिकेट के मेल से शुरू हुए आईपीएल में क्या है सभी फ्रेंचाइजियों की ब्रांड वैल्यू

Tags

Share this story