विराट कोहली के एटीट्यूड के खिलाफ बीसीसीआई के पास पहुंचे थे भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर: रिपोर्ट

 
विराट कोहली के एटीट्यूड के खिलाफ बीसीसीआई के पास पहुंचे थे भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर: रिपोर्ट

विराट कोहली का कप्तानी छोड़ना अपने आप में एक विवादित सवाल है। जाहिर है इस फैसले पर बीसीसीआई का अस्थाई दबाव था। दरअसल कोहली का बायलेट्रल सीरीज के हर फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन वे अब तक कोई आइसीसी ट्रॉफी अपनी कप्तानी में भारत को दिलवा नहीं सके है।

अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का खुलासा हुआ हैं कि भारत टीम के पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली के प्रदर्शन और एटीट्यूट को लेकर उनसे खुश नहीं थे और इस बात की शिकायत को लेकर वह बीसीसीआई के पास भी गए थे।

मसला यह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान जब इंडिया न्यूजीलैंड से हार कर किताब से दूर चला गया उस वक्त भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहा कि 'भारतीय खिलाड़ियों के अंदर जज्बे की कमी थी' कप्तान के इस तरह से बयान के बाद टीम के कुछ खिलाड़ी के साथ-साथ सीनियर भी खुश नहीं थे। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने का यह भी एक वजह बताया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

द टेलीग्राफ के रिपोर्ट के मुताबिक भारत टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से इस मसले पर बात करते हुए शिकायत की टीम लीडरशिप को लेकर खिलाड़ियों को कोहली का एटिट्यूड पसंद नहीं आता है।

रिपोर्ट के अनुसार, कोहली अपने प्रदर्शन को लेकर परेशान रहते है। इस वजह से उनका व्यवहार खिलाड़ियों के प्रति भी अव्यवहारिक रहता है। वो टीम को अब सही तरीके से हैंडल नहीं कर पा रहे है और ये बात उनके बर्ताव से पता चलता है।

ये भी पढ़ें: कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों किया?

Tags

Share this story