कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों किया?

 
कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों किया?

हाल में ही विराट कोहली भारत के 20-20 क्रिकेट फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ चुके है। अब अचानक आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला चौंकाने वाला है। आखिर अचानक इस फैसले का वजह क्या हैं?

द टेलीग्राफ के एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली अपने प्रदर्शन को लेकर परेशान रहते हैं। इस वजह से उनका व्यवहार खिलाड़ियों के प्रति भी अव्यवहारिक रहता है। वो टीम को अब सही तरीके से हैंडल नहीं कर पा रहे हैं और ये बात उनके बर्ताव से पता चलता है।

इस बात की शिकायत भारत टीम के एक पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई से कर चुके हैं। इसके बाद ही विराट कोहली ने कैप्टनशिप छोड़ने का फैसला किया था।आईपीएल कैप्टनशिप छोड़ने का फैसला भी कहीं ना कहीं इनके उस फैसले से जुड़ा हुआ है।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1439635618846281728?s=20

कोहली के कैप्टनशिप की बात करें तो कोहली का बायलेट्रल सीरीज के हर फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन वे अब तक कोई आइसीसी ट्रॉफी अपनी कप्तानी में भारत को दिलवा नहीं सके है। उनकी कप्तानी में भारत 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी, 2019 का वन डे विश्व कप और 2021 का WTC फाइनल हार चूका है। जाहिर है बीसीसीआई को अब कोहली पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं रहा।

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली का IPL में कैप्टेंसी रिकॉर्ड जानिए:

विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए कुल 132 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से 66 मुकाबले आरसीबी हारी है और सिर्फ 62 मुकाबलों में ही टीम को जीत मिली है। खास बात ये है कि उनकी कप्तानी में आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है जिसको लेकर लगातार सवाल उठते आए हैं।

https://youtu.be/SkYhH-rvv6M

ये भी पढ़ें: IPL 2021 Points Table = मिस्टर कूल की टीम पहुंची टॉप पर,अंबानी की मुंबई इंडियंस की बढ़ाई परेशानी

Tags

Share this story