French Open: नडाल के बाद अब जोकोविच ने भी किया दूसरे दौर में प्रवेश, ज्वेरेव भी आगे बढ़ें

 
French Open: नडाल के बाद अब जोकोविच ने भी किया दूसरे दौर में प्रवेश, ज्वेरेव भी आगे बढ़ें

French Open: फ्रेंच ओपन में बड़े खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. बीते मंगलवार को राफेल नडाल ने जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. और अब दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. सर्बियाई खिलाड़ी और गत उपविजेता जोकोविच ने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को 6-2, 6-4, 6-2 से हराकर लगातार 17 वीं बार रौलां गैरां के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

जोकोविच और सैंडग्रेन के बीच का यह मुकाबला रात को खेला गया. इसी के साथ वह पेरिस की लाल मिट्टी पर रात्रि का मैच जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने. दूसरे दौर में 18 ग्रैंडस्लैम विजेता टेनिस खिलाड़ी का सामना पाब्लो क्यूवास से होगा.

बता दें कि जोकोविच की यह इस सीजन खेले गए 24 मैचों में 21 वीं जीत है. वही क्लीं कोर्ट पर उन्होंने 2016 में पिछला खिताब जीता था. यदि वह इस वर्ष फ्रेंच ओपन के विजेता बनते हैं तो पूरे ओपन इतिहास में (1968 के बाद) वह दो बार चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले इकलौते पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

उधर एक और वरिष्ठ खिलाड़ी, जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी अपना मुकाबला जीत लिया. दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी ने दूसरे दौर में जीत अर्जित कर ली. अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए खेल रहे ज्वेरेव ने रूस के क्वालिफायर रोमन सेफुलिन को 7-6, 6-3, 7-6 से पराजित करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

Tags

Share this story