नडाल-जोकोविच का सेमीफाइनल मैच देखकर मंत्रमुग्ध हुए भारतीय क्रिकेटर, ट्विटर पर की जमकर तारीफ

 
नडाल-जोकोविच का सेमीफाइनल मैच देखकर मंत्रमुग्ध हुए भारतीय क्रिकेटर, ट्विटर पर की जमकर तारीफ

French Open 2021: फ्रेंच ओपन 2021 में 12 जून को देर रात पुरुषों का एकल सेमीफाइनल मैच खेला गया. वर्ल्ड नंबर 1 जोकोविच और राफेल नडाल के बीच 4 घन्टे 10 मिनट तक चले संघर्ष को देखकर भारतीय क्रिकेटर भी मंत्रमुग्ध हो गए. साँसों को रोक देने वाले इस मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे नडाल को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

फ्रेंच ओपन में यह नडाल की सिर्फ तीसरी हार थी. खेले गए 108 मैचों में क्ले कोर्ट के बादशाह को जोकोविच ने तीसरी हार थमा दी. टूर्नामेंट के इतिहास में नडाल ने 14 वें सेमीफाइनल मैच में पहली बार हार का स्वाद चखा.

इतिहास बना गए जोकोविच

वर्ल्ड नंबर 1 सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया. जोकोविच 13 बार के रिकॉर्ड फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल को सेमीफाइनल में मात देने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए नडाल को 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हरा दिया.

WhatsApp Group Join Now

ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटरों ने दोनों दिग्गजों की जमकर तारीफ की.  

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने नडाल और जोकोविच के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद ट्वीट कर लिखा, "ये सिर्फ टेनिस नहीं है, ये दोनों खिलाड़िया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है."

युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर ने लिखा, "नडाल एक सेट आगे होने के बाद सेमीफाइनल हार गए."

WTC फाइनल के लिए कमेन्ट्री करने गए दिनेश कार्तिक ने भी रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाया. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, "बुरा नहीं है आज रात ये मैच पूरा होने वाला नहीं, आज की रात क्या अविश्वसनीय टेनिस का मैच हो रहा है."

विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे लिखा, "यदि कोई ये जानना चाहता है कि खेल में नॉट गिविंग अप का मतलब क्या है तो कृपया टेलीविजन स्विच करें और इन दो दिग्गजों को खेलते हुए देखें. यदि आप भारत में पहले से सो चुके हैं तो इसका हाईलाइट देखें." 

वही ट्विटर पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर वसीम जाफर ने इस मैच पर भी एक मजेदार ट्वीट कर ही दिया. उन्होंने लिखा, "नडाल सेमीफाइनल में हारेंगे ये सिर्फ जोक है. यानी जोकोविच." 

ये भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन - नडाल को हराकर जोकोविच ने रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह

Tags

Share this story