Geeta Phogat On Bajrang Punia: हार के लिए बजरंग जिम्मेदार नहीं, कुछ लोगों को नियमों का पता नहीं होता
 

 
geeta phogat

Geeta Phogat On Bajrang Punia: इंटरनेशनल रेसलर गीता फोगाट आज रविवार को रोहतक पहुंची. ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स कुश्ती में बजरंग पूनिया से काफी उम्मीदें थी, लेकिन पदक नहीं आने से निराशा हाथ लगी. खेलों में हार-जीत होती रहती है. बजरंग को मैंने (गीता फोगाट) नजदीक से देखा है, वह मानसिक-शारीरिक कई चीजों से गुजरे हैं.

हाल ही सोशल मीडिया पर बजरंग के खिलाफ गलत भ्रम फैलाया गया. ट्रायल नहीं हुआ, जिन खिलाड़ीयों ने बेस्ट प्रदर्शन किया है या आखिरी गेम में मेडल जीतकर लाए है तो उसके बेसिस पर खिलाड़ियों को भेजा जाता है, इस प्रकार की विदेशों में भी प्रक्रिया है. फेडरेशन के नियम है, अगर कुछ गलत हुआ तो सरकार व फेडरेशन को बदलना चाहिए. ऐसे में इसके लिए बजरंग जिम्मेदार नहीं हैं.

WhatsApp Group Join Now

फोगाट ने कहा कि बहुत चीजें होती है, जिसके नियम बने हुए है जिनको नियमों का पता नहीं, वे कुछ भी कह सकते हैं बिना ट्रायल व बिना चयन के गेम्स में कोई भी उठकर चला जाता, ऐसा नहीं है. बजरंग ने कई मौको पर देश का नाम रोशन किया है, उनमें क्षमता और वह इस योग्य थे, इसलिए वे एशियन में खेलने गए. 

खिलाड़ियों को मिले सुविधा

गीता फोगाट ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को पैसा देती है. लेकिन कई खिलाड़ियों के कैश अवॉर्ड भी सालों से रुके हुए हैं और उन्हें नहीं मिले हैं. ऐसे में इसमें समय नहीं लगना चाहिए. जब जरूरत होती है तो उस समय सुविधा मिलनी चाहिए. 

फोगाट ने एथलीट नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि वे विदेशों में प्रैक्टिस करते हैं, वहां अच्छी सुविधा रहती है. इसलिए खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए माहौल भी अच्छा मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ वर्ल्ड कप से बाहर

Tags

Share this story