Gujarat Titans होगा आईपीएल की नई अहमदाबाद फ्रैंचाइजी का नाम, हार्दिक पंड्या है टीम के कप्तान

आईपीएल 2022 में पहली बार हिस्सा ले रही नई अहमदाबाद फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम के नाम का एलान कर दिया है. इस टीम का नाम Gujarat Titans (गुजरात टाइटंस) रखा गया है. इस टीम के कप्तान धाकड़ आल-राउंडर हार्दिक पंड्या है. काफी समय से टीम के नाम का एलान होने का इंतज़ार किया जा रहा था क्योंकि अब कुछ ही दिनों के बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन होने वाला है.
Gujarat Titans पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है. इससे पहले सूरत लायंस (Surat Lions) नाम की टीम एक सीजन के लिए आईपीएल का हिस्सा बनी थी और इसके कप्तान सुरेश रैना थे.
गुजरात टाइटंस टीम की मालिक सीवीसी ग्रुप है जिसने आधिकारिक तौर पर टीम के नाम का एलान किया है. कप्तान हार्दिक पंड्या के अलावा राशिद खान और शुभमान गिल को पहले से टीम में जोड़ा गया है.
टीम के को-ऑनर सिद्धार्थ पटेल के नाम को लेकर खुलासा किया कि टीम का नाम तय करने के लिए काफी रिसर्च की गई और अंत में जाकर गुजरात टाइटंस नाम फाइनल किया गया. इसके लिए एक पीआर एजेंसी हायर की गई थी और इस नाम के साथ गुजरात की छवि दिखाने का पूरा प्रयास किया गया है.
टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि उनका परिवार गुजरात से ही ताल्लुक रखता है और इसलिए यह टीम उनके लिए ख़ास है. गुजरात टाइटंस ने पंड्या को 15 करोड़, राशिद को 15 करोड़ और शुभमान गिल को 8 करोड़ में खरीदा है.
आशीष नेहरा को टीम का कोच बनाया गया है तो वहीं गैरी कर्स्टन को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर होंगे. सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने गुजरात टाइटंस को 5665 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि इसमें कुछ बेटिंग कंपनियों के जुड़े होने की बात कही जा रही थी लेकिन बीसीसीआई की जांच के बाद क्लीरेंस मिल गई थी.
यह भी पढ़े: आर आश्विन ने धोनी के लिए क्यों कहा – ‘इस बार CSK के लिए फाफ डु प्लेसिस को खरीदना पड़ेगा महंगा’
यह भी देखें:
https://youtu.be/2zwVUTafS_g