Harbhajan Singh ने की युजवेंद्र चहल की वकालत, कहा-उनका टीम में होना बेहद जरूरी
Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एशिया कप 2023 के लिए चुने गए 17 सदस्य दल की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने चयनकर्ताओं पर अपना गुस्सा निकलाते हुए बड़ी बात कह दी है. दिग्गज ऑफ स्पिनर ने ये सारी बातें टीम इंडिया से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को ड्रॉप करने के बाद कहीं हैं. हरभजन सिंह की माने तो वाइट बॉल क्रिकेट में युजवेंद्र चहल से बेहतर कोई गेंदबाज नहीं है. ऐसे में उन्हें ड्रॉप करना बेहद ही गलत फैसला है.
हरभजन चहल के बाहर होने से हुए नाराज
हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर आकर बात की है. इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि इस टीम में जो एक सबसे बड़ी कमी दिख रही है वह युजवेंद्र चहल का ना होना है. एक लेग स्पिनर बॉल को दूसरी तरफ टर्न आसानी से करा सकता है. अगर आप अच्छे स्पिनर की बात करेंगे, तो मुझे नहीं लगता है कि भारत में व्हाइट बॉल फॉर्मेट में चहल से बेहतर स्पिनर कोई और होगा. उनके अंतिम कुछ मुकाबले अच्छे नहीं रहे लेकिन इसकी वजह से वह बुरे गेंदबाज नहीं कहे जाएंगे.”
वर्ल्ड कप टीम में चहल का होना जरूरी
हरभजन सिंह यहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि उनका टीम में होना जरूरी था. मैं ऐसी उम्मीद करता हूं कि उनके लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, क्योंकि टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में होना है. चहल साबित कर चुके हैं कि वह कितने बेहतरीन गेंदबाजी है. मैं समझ सकता हूं कि उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है, तो आपने उनको आराम दिया होगा. लेकिन कोई खिलाड़ी जब ड्रॉप होने के बाद वापसी करता है, तो उस पर दबाव होता. युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप की टीम में होना चाहिए.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का दल
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
ईशान किशन
हार्दिक पंड्या
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा
संजू सैमसन (बैक अप)
ये भी पढे़ं : Jasprit Bumrah आज रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले भारतीय क्रिकेटर