World Cup 2023: भारत से हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दलाई लामा से मिलकर लिया जीत का आर्शीवाद

 
world cup 2023

World Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और उनके परिवारों ने मंगलवार को विश्व विख्यात धर्मगुरु दलाई लामा से मैक्लोडगंज स्थित उनके निवास पर मुलाकात की. यह सभी खिलाड़ी टीम के कप्तान टॉम लैथन के नेतृत्व में पहुंचे थे. इस दौरान दलाई लामा ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी की. खिलाड़ियों ने उनसे मिलकर आशीर्वाद भी लिया.

दलाई लामा आँफिस के एक पदाधिकारी ने बताया कि दलाई लामा को न्‍यूजीलैंड की टीम से मिलकर बहुत अच्छा लगा. दलाई लामा ने अपने साथ खिलाड़ीयों संग फोटो खिंचवाने की अनुमति देकर खुश किया. बता दें कि अब न्यूजीलैंड टीम को अगला मैच 28 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.

WhatsApp Group Join Now

चीन ने तिब्बत पर किया था हमला

दरअसल, हाल ही में फ्लू की चपेट में आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर दलाई लामा को अपनी सिक्किम और कर्नाटक यात्रा रद्द करनी पड़ी थी. चीन हमेशा बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से नाराज रहता है. उसने 1959 में तिब्बत पर हमला भी किया था. उस समय दलाई लामा के साथ लगभग 80 हजार से ज्यादा तिब्बती भागकर भारत की शरण में आए थे. जिसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शरण ली थी.


विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

हाल ही में विश्व कप में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीतने के लिए 274 रनों का टारगेट दिया, जिसे विराट कोहली ने धमाकेदार पारी की बदौलत हासिल कर लिया. इस मैच में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए. भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह लगातार 5 वीं जीत है. इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, डी कॉक ने खेली 174 रन की शानदार पारी

Tags

Share this story