Hardik Pandya Birthday: लेग स्पिनर से लेकर टीम का स्टार आलराउंडर बनने तक बेहद दिलचस्प है पांड्या का ये सफर
Hardik Pandya Birthday: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कल अपना 28वां जन्मदिन मनाएंगें अभी वो भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया में हैं.आपको बता दें कि छोटे से करियर में पांड्या ने अपने प्रदर्शन से काफी पहचान बना ली है और अब वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं, लेकिन 2015 से पहले उन्हें और उनके परिवार को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा था.चलिए आपको बताते हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)की जिंदगी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें...
Hardik Pandya की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें
- Hardik Pandya के घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी और परिवार के कुछ करीबी लोगों का भी यही कहना था कि वे मुश्किल से एक दिन के खाने का खर्च उठा पाते थे. फिर भी हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल ने हार नहीं मानी और क्रिकेट खेलना जारी रखा. पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने हार्दिक पांड्या को अपनी एकेडमी में तीन साल तक फ्री ट्रेनिंग दी थी.
- तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या अपने शुरुआती क्रिकेट करियर के दौरान लेग स्पिनर थे, लेकिन फिर उन्हें उनके कोच किरण मोरे ने तेज गेंदबाज बनने की सलाह दी थी.
- Hardik Pandya का पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था, जिसके कारण वह नौवीं क्लास में फेल हो गए थे और फिर उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. क्रिकेट ट्रेनिंग के कारण हार्दिक पांड्या का परिवार सूरत से बड़ौदा शिफ्ट हो गया था.
- हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल सिर्फ 400-500 रुपये कमाने के लिए पास के ग्राउंड में खेलने जाते थे. इस दौरान वह लोग मैगी खाकर गुजारा करते थे. उनके पास इतने रुपये नहीं थे कि वो अपना क्रिकेट किट भी खरीद सके.
- हार्दिक ने T20 में अपना डेब्यू साल 2013 में मुंबई के खिलाफ किया था. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहला रणजी मैच खेला, जहां उन्होंने दुर्भाग्य से दोनों पारियों में खराब प्रदर्शन किया. पांड्या ने अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 1 और 3 रन बनाए लेकिन बड़ौदा फिर भी मैच जीतने में सफल रहा.
- आईपीएल 2015 में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल 2015 में सुर्खियों में तब आए, जब उन्होंने आठ गेंद पर 21 रनों की शानदार पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में मदद करने के लिए तीन महत्वपूर्ण कैच पकड़े थे.
- Hardik Pandya टैटू के बहुत बड़े दीवाने हैं. उनके शरीर पर कई टैटू हैं, जैसे समय पैसा है, विश्वास करो, कभी हार मत मानो और एक टाइगर टैटू.
Hardik Pandya Wife
हार्दिक ने 1 जनवरी, 2020 को एक सर्बिया की अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक से सगाई कर ली. 30 जुलाई को उनके पहले बच्चे अगस्त्य का जन्म हुआ. हार्दिक और नतासा दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहे हैं.
- घरेलू क्रिकेट में Hardik Pandya का एक अनोखा रिकॉर्ड है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में एक ओवर में पांच छक्कों और एक चौके सहित 39 रन बनाए हैं.
- जनवरी 2020 में, करण जौहर के साथ बातचीत में एक शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि, बाद में Hardik Pandya ने माफी मांग ली थी.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO