Hardik Pandya Marriage: वैलेंटाइन डे पर हार्दिक और नताशा का प्यार चढ़ा परवान, धूमधाम से की शादी, देखें तस्वीरें

 
Hardik Pandya Marriage: वैलेंटाइन डे पर हार्दिक और नताशा का प्यार चढ़ा परवान, धूमधाम से की शादी, देखें तस्वीरें

Hardik Pandya Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर और टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की मंगलवार को उदयपुर में धूमधाम से शादी कर ली है. हार्दिक की ये शादी पूरी रस्मों रिवाज के साथ हुई. हार्दिक ने ये शादी क्रिश्चियन पद्धति के अनुसार की है. इस शादी में हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. इस शादी की तमाम खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस शादी की सबसे से खास बात हार्दिक पांड्या के लिए ये रही कि इस शादी का लुत्फ उनके बेटे अगस्तया ने भी उठाया. इस शादी में भारत के स्टार बल्लेबाज और और पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा नवविवाहित केएल राहुल और अथिया शेट्टी भी शामिल हुए.

हार्दिक ने रचाई शादी

हार्दिक पांड्या की शादी वैलेंटाइन डे वाले दिन हुई हैं. हार्दिक का एक बेटा भी है लेकिन फिर भी बेटे के सामने पापा हार्दिक एक बार फिर दूल्हा बने नजर आए. उन्होंने प्यार के दिन अपने प्यार को शादी का नाम दिया है. इससे पहले केएल राहुल और अथिया ने शादी और अक्षर पटेल ने मेहा से शादी की थी. ये भारतीय क्रिकेटर्स की साल 2023 की तीसरी शादी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/shubhamg_15/status/1625550045633470464?s=20&t=CbPynUG6vg3NLofxG1E3XQ

कहां हुई दोनों की शादी

हार्दिक-नताशा की शादी उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में हुई है. आज यानी 15 फरवरी को इन दोनों की शादी का रिसेप्शन होने वाला है. इस शादी के दौरान पूरे होटल को फूलों से सजाया गया था. आपको बता दें कि ये फूल खास थे. इन फूलों को दिल्ली से मंगाए गया था. इस शादी के दौरान नताशा ने सफेद रंग का गाउन औप हार्दिक ने ब्लैक सूट पहना हुआ था.

Hardik Pandya Marriage: वैलेंटाइन डे पर हार्दिक और नताशा का प्यार चढ़ा परवान, धूमधाम से की शादी, देखें तस्वीरें

पहले कब हुई थी इन दोनों की शादी

इन दोनों के दौरान एक अलग सा थीम भी देखने को मिला. जहां दुल्हन के दोस्तों ने पीच रंग का गाउन पहना था जबकि हार्दिक के मेहमान ब्लैक कलर के सूट पहने हुए थे. इससे पहले ये कपल साल 2020 में 31 मई को शादी कर चुका है. ये शादी इन दोनों ने दोबार की है.

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1625523143380197377?s=20&t=Z5tzaBo5JqYQQiwUV6ftug

हाल ही में हुई है इन दो खिलाड़ियों। की शादी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने गुरुवार, यानी 26 जनवरी को वडोदरा में उन्होंने शादी कर ली है. अक्षर और मेहा काफी लंबे टाइम से रिलेशनशिप में थे. अक्षर के जन्मदिन पर इन दोनों ने सगाई की थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर हुई थी. इन दोनों की शादी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में चर्चाओं का विषय रही थी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें

Tags

Share this story