ऐतिहासिक लम्हा: जब लॉर्ड्स पर रचा गया इतिहास, दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने किया चारो खाने चित
On this day: 25 जून की यह तारीख भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा है. आज ही के दिन ठीक 38 साल पहले यानी 25 जून, 1983 को भारतीय टीम के द्वारा लॉर्ड्स के मैदान में इतिहास रचा गया था. युवा कपिल देव की अगुआई में एक अंडरडॉग बनकर इंग्लैंड गई टीम इंडिया ने अपना पहला विश्व कप जीता था.
भारतीय टीम को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले किसी ने भी ख़िताब का दावेदार दूर-दूर तक नहीं समझा था. उस टीम ने 25 जून, 1983 को दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को फाइनल में हराने का कारनामा रच दिया. लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 43 रनों से धूल चटा दी.
बड़े फाइनल में लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी
एक बड़े फाइनल का दबाव भारतीय टीम पर देखा गया. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने फाइनल में विंडीज के खूंखार तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे घुटने टेंक दिए और पूरी टीम मात्र 183 रनों के भीतर सिमट गई. भारत की तरफ से के श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 के स्कोर से भी आगे नहीं बढ़ पाया. हालाँकि, इसके बाद जो हुआ वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
गेंदबाजों ने दिलाई ऐतिहासिक जीत
पहली पारी के बाद टीम इंडिया यह मैच हारती दिख रही थी, लेकिन मदन लाल (तीन विकेट) और मोहिंदर अमरनाथ (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी ने उस दिन कैरिबियाई बल्लेबाजों के पांव नहीं चलने दिए. उनकी पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई.
कपिल ने लपका बेहतरीन कैच
एक समय भारत से मैच दूर ले जा रहे सर विवियन रिचर्ड्स को मदन लाल ने आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. कप्तान कपिल देव ने रिचर्ड्स का एक बेहतरीन कैच लपका जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
अमरनाथ को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने ही विंडीज के आखिरी बल्लेबाज को चलता किया और भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना. इस जीत ने भारत में क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाई. और आज टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है.
BCCI ने ऐतिहासिक दिन की तस्वीर शेयर की
भारतीय क्रिकेट टीम की लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज पर मिली उस ऐतिहासिक जीत के पल को BCCI ने याद किया है. बोर्ड ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए कपिल की ट्रॉफी स्वीकार करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है.
#OnThisDay in 1983: A historic day for the Indian cricket as the @therealkapildev-led #TeamIndia lifted the World Cup Trophy. ? ? pic.twitter.com/YXoyLyc5rO
— BCCI (@BCCI) June 25, 2021
ये भी पढ़ें: WTC Final - ICC इवेंट में बड़ी टीमें बनकर रह जाती हैं मामूली, पिछले 7 टूर्नामेंट में मिले हैं 7 नए चैंपियन