ऐतिहासिक: जब शमी की हैट्रिक ने रचा था इतिहास, World Cup में अफगानिस्तान से हारने से बचा था भारत
Historical: भारत के लिए कई दिग्गज गेंदबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. लेकिन, मोहम्मद शमी (Mohammad shami) इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप (World Cup) के मैच में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. वर्तमान में टीम इंडिया के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने आज ही के दिन ठीक दो साल पहले अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ यह इतिहास रचा था.
साउथम्पटन के मैदान पर जहाँ अभी भारत-न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) चल रहा है, उसी एजिस बाउल स्टेडियम में मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों ने अफगानिस्तान को तबाह कर दिया था. 2019 वर्ल्ड कप का लीग मैच था और सामने थी अफ़ग़ानिस्तान की टीम.
टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा था लेकिन खेल के अंतिम क्षणों में आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर करोड़ों हिदुस्तानियों को राहत की सांस दी थी.
भारत ने बनाए 224 रन
अफ़ग़ानिस्तान की गेंदबाजी इस मैच में शानदार रही थी और भारत ने टॉस जीतने के बावजूद सिर्फ 224 रनों का स्कोर बनाया. इस लो स्कोरिंग मैच में दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और केएल राहुल फ्लॉप रहें. हिटमैन महज एक 1 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हुए तो राहुल भी सिर्फ 30 रन ही बना पाए. विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) के अर्धशतकों की बदौलत गिरते-पड़ते भारत ने अफगानी टीम को 225 का लक्ष्य दिया.
हालाँकि कम स्कोर होने के बावजूद यह कयास जताए जा रहे थे कि अनुभवहीन अफगानी बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज कठिन चुनौती पेश करेंगे. और आसानी से मैच अपने नाम कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अफगानी बल्लेबाजों ने अंत तक हार नहीं मानी. नतीजा अंतिम ओवर में सिर्फ जीत के लिए 16 रन बाकी रह गए और तीन विकेट अब भी हाथ में थे.
50 वें ओवर में शमी की हैट्रिक
यही पर आखिरी ओवर में कप्तान कोहली ने शमी पर भरोसा दिखाया, लेकिन पहली ही गेंद पर मैच में शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद नबी ने चौका जड़कर मैच और रोमांचक कर दिया. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना और अब 4 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 12 रन की दरकार रह गई थी.
इसके बाद फिर शमी ने वो किया जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. तेज रन अप के साथ 142 किमी की रफ्तार से डाली गई एक जबरदस्त यॉर्कर बल्लेबाज नबी के पैरों के बीच में गिरी और एक लॉफ्टेड ड्राइव शॉट खेलने के बावजूद हार्दिक पांड्या ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री लाइन पर उनका कैच लपक लिया.
भारत ने जीता मैच
फिर क्या था नबी के आउट होते ही मैच लगभग भारत की झोली में जा चूका था. इसके बाद अगली दोनों गेंदों पर दो घातक यॉर्कर्स और दो नए बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखर गई. इधर स्टंप्स बिखरे उधर भारत ने 11 रन से मैच जीत लिया.
शमी ने बनाया रिकॉर्ड
अनुभवी मोहम्मद शमी ने मैच में 9.5 ओवर में एक मेडन के साथ 40 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसमें यह शानदार मैच जिताऊ हैट्रिक भी शामिल थी. विश्व कप 2019 के अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया. शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने. और यह वर्ल्ड कप की कुल 10वीं हैट्रिक थी.
वही चेतन शर्मा और कुलदीप यादव के बाद मोहम्मद शमी एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से लगातार तीन गेंद में तीन विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बने थे. वर्तमान में शमी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उनसे कुछ ऐसे ही असाधारण प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें: On This Day - जब सौरव गांगुली ने बनाया था अपना पहला टेस्ट शतक, डेब्यू पर किया था ये कारनामा