Hosting ICC Tournament: 17 सदस्य देशों ने दिखाई है मेजबानी में रूचि, भारत-ऑस्ट्रेलिया भी हैं शामिल
Hosting ICC Tournament: ICC की अगले आठ साल के भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) के दौरान कई बड़ी प्रतियोगिताएँ आयोजित होनी है. इसकी मेजबानी प्राप्त करने के लिए तकरीबन 17 देशों ने रूचि दिखाई है. अब इन 17 सदस्य देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी बोर्ड भी शामिल हो गई हैं जिन्होंने भविष्य के आईसीसी टूर्नामेंट में मेजबानी का अधिकार प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त कर दी है. आईसीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
बता दें कि अगले चक्र में पुरुषों की कुल आठ वन-डे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित है. 2024 से 2031 के बीच 2 वन-डे विश्व कप, 4 टी-20 विश्व कप और 2 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा.
मेजबानी शुल्क का भुगतान करने के खिलाफ है बीसीसीआई (BCCI)
दूसरी तरफ समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने पिछले महीने ही तीन टूर्नामेंट के आयोजनों की मेजबानी के लिए दावा पेश करने का फैसला किया है, जिसमें दो टी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल हैं. हालाँकि, भारतीय बोर्ड 2024 से शुरू हो रहे अगले चक्र (FTP) में किसी भी बड़े आयोजन की मेजबानी शुल्क का भुगतान करने के खिलाफ है.
BCCI के लिए इससे भी बड़ी दुविधा कर छुट का भी होगा, जो भारतीय बोर्ड के लिए किसी भी ICC के बड़े टूर्नामेंट को देश में आयोजित करने से पहले सरकार से हासिल करना जरूरी होता है. बता दें बीसीसीआई ने मेजबानी करने का दावा पेश करने का यह फैसला शीर्ष समिति की अपनी पिछली बैठक के दौरान लिया था.
शीर्ष समिति की पिछली बैठक के बाद यह पता लगा कि BCCI, अगले चक्र में 1 चैंपियंस ट्रॉफी, 2 वर्ल्ड टी-20 और सिमित ओवर का विश्व कप देश में आयोजित करने के पक्ष में है. जिसके लिए उन्होंने ICC के सामने मेजबानी के लिए दावा पेश किया है.
स्वयं या संयुक्त मेजबानी का प्रस्ताव पेश करने का भी है विकल्प
दरअसल, सदस्य देशों को संभावित मेजबान के रूप में प्रारंभिक तकनीकी प्रस्ताव जमा करने के लिए आमंत्रित किया गया था. 17 सदस्य देशों के पास इसमें अकेले और संयुक्त मेजबानी का प्रस्ताव पेश करने का विकल्प भी शामिल था.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, बांग्लादेश, नामीबिया, मलेशिया, ओमान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और जिम्बाब्वे ने प्रस्तावित ICC प्रतियोगिताओं की मेजबानी में रूचि दिखाई है. इन्हीं देशों से आईसीसी को प्रारंभिक प्रस्तुतियां मिली हैं.
इसके अलावा महिलाओं और अंडर -19 प्रतियोगिताओं के अगले चक्र को नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा. यह साल के अंत में शुरू होंगे. इसमें ICC की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी भी शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें: ICC द्वारा आयोजित पहले टूर्नामेंट पर कब्जा जमाने वाली टीमें, भारत भी है शामिल