सबसे अधिक बार ICC test championship mace हासिल करने वाली दुनिया की 3 बड़ी टीमें, जानिए भारत किस स्थान पर है काबिज

 
सबसे अधिक बार ICC test championship mace हासिल करने वाली दुनिया की 3 बड़ी टीमें, जानिए भारत किस स्थान पर है काबिज

हाल ही में इंग्लैंड में खेला गया ICC test Championship final का गदा न्यूज़ीलैंड के पाले में गया और भारतीय टीम को खाली हाथ ही रहना पड़ा.

लेकिन आपको बता दे आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने से पहले यह गदा हर साल 1 अप्रैल की समयसीमा तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर रहने वाली टीम को दिया जाता था.

जिसमें 1 मिलियन यूएस डॉलर का नकद पुरस्कार भी मिलता था. इसी के साथ हम आपको साल 2003 से 2019 तक इस गदा को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टॉप-3 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया - 9 बार

सबसे अधिक बार ICC test championship mace हासिल करने वाली दुनिया की 3 बड़ी टीमें, जानिए भारत किस स्थान पर है काबिज
Credit - Twitter

जब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा को लेकर ऐलान किया गया था, तो उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ऊपर स्थान पर था.

WhatsApp Group Join Now

साल 2003 से लेकर 2009 तक लगातार 8 सीजन इस गदा पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा रहा, जिसके बाद साल 2010 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने उन्हें पीछे छोड़कर इस गदा को अपने नाम कर लिया था.

लेकिन साल 2016 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस गदा पर स्टीव स्मिथ की कप्तानी में एकबार फिर से कब्जा किया, हालाँकि वह इस खिताब को अपने पास बरकरार नहीं रख सके.

भारत -5 बार

सबसे अधिक बार ICC test championship mace हासिल करने वाली दुनिया की 3 बड़ी टीमें, जानिए भारत किस स्थान पर है काबिज
Credit - Twitter

इस सूची में भारत 5 बार गदा हासिल करने के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.

भारतीय टीम ने पहली बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा को साल 2009-10 में खत्म हुए सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.

इसके बाद टीम ने 2011 में भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत को कायम रखते हुए गदा पर कब्जा किया, लेकिन साल 2012 में इंग्लैंड की टीम ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करते हुए भारत से इसे छीन लिया.

जिसके बाद भारतीय टीम ने साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया था.

साउथ अफ्रीका - 3 बार

सबसे अधिक बार ICC test championship mace हासिल करने वाली दुनिया की 3 बड़ी टीमें, जानिए भारत किस स्थान पर है काबिज
Credit - Twitter

साउथ अफ्रीका 3 बार गदा हासिल करने के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद है.

उन्होंने साल 2013 से लेकर 2015 तक टेस्ट क्रिकेट में बाकी टीमों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी (ICC) टेस्ट चैंपियनशिप गदा को लगातार 3 बार अपने नाम किया था.

हालाँकि दक्षिण अफ्रीका से पहले साल 2012 में यह टेस्ट चैंपियनशिप गदा इंग्लैंड की टीम के पास था.

ये भी पढ़ें: इन 3 देशों ने कायम की है वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत, सबसे ज्यादा दिनों तक बने रहे नंबर 1 टीम

Tags

Share this story