IPL 2021: KKR खेमे से अब चौथे खिलाड़ी को हुआ कोरोना, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में है शामिल

 
IPL 2021: KKR खेमे से अब चौथे खिलाड़ी को हुआ कोरोना, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में है शामिल

IPL 2021: आईपीएल 2021 स्थगित हो चूका है, लेकिन इसमें शामिल खिलाड़ी अभी भी कोरोना की गिरफ्त में हैं. ख़बरों के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वह अभी अपने गृह नगर बेंगलुरु में क्वारंटीन कर रहे हैं. इससे पहले शनिवार, 8 मई की सुबह को न्यूजीलैंड के टीम साइफर्ट ने भी कोरोना का सकरात्मक परिक्षण किया.

25 वर्षीय कृष्णा, जिन्हें शुक्रवार को स्टैंड-बाय के रूप में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, केकेआर के चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने घातक वायरस का शिकार हुए हैं. अभी तक वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर, टीम साइफर्ट कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

बीसीसीआई के सूत्र द्वारा बताया गया कि प्रसिद्ध और संदीप, दोनों ट्रेनिंग सत्र के दौरान ही वरुण के संपर्क में आए थे जिसके वजह से दोनों खिलाड़ियों में यह संक्रमण फैला है. दाए हाथ का यह तेज गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का खास दोस्त भी है.

आईपीएल के रोके जाने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों की तरह प्रसिद्ध ने भी 3 मई को कोविड टेस्ट के दो नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद बायो बबल को छोड़ दिया था. लेकिन, अपने घर बैंगलोर जाने के बाद पॉजिटिव पाए गए.

25 मई तक रिकवरी की उम्मीद

हालाँकि, बीसीसीआई उम्मीद कर रही है कि इंग्लैंड दौरे के लिए 25 मई को रवाना होने वाली 24 सदस्यीय भारतीय दल में कृष्णा भी शामिल रहेंगे. इतने दिनों में वो कोरोना से उभर जाएँगे और नेगेटिव टेस्ट कर पाएँगे.

चेन्नई जाकर इलाज कराएँगे साईफर्ट

इससे पहले शनिवार को न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टीम साईफर्ट भी कोरोना संक्रमित पाए गए और उन्हें अहमदाबाद में आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है. वो यहाँ से चेन्नई के निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाएँगे क्यूंकि निकलने से पहले RT-PCR टेस्ट में वो दो बार फेल हुए हैं और उनके अन्दर कोविड के हलके-फुल्के लक्षण भी पाए गए हैं.

बता दें कि कई Covid मामलों को देखते हुए BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल को सर्वसम्मति से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई में कोहली के बाद अब पंत ने दिया अपना योगदान, शुरू किया ये सराहनीय काम

Tags

Share this story