डीविलियर्स के फाइनल रिटायरमेंट पर फैन्स के टूटे दिल, ट्वीटर पर हुई भावनात्मक प्रतिक्रियाओं की बाढ़
क्रिकेट इतिहास में ऐसे गिने-चुने क्रिकेटर हुए हैं जिन्हें पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें हर जगह फैन्स का प्यार मिला है. 16 साल से अधिक समय से शो-स्टॉपर विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन किया है.
तीन साल पहले जब Mr. 360 ने अचानक संन्यास की घोषणा की तो हर कोई हैरान रह गया. हालाँकि, फ्रैंचाइज़ी और टी 20 क्रिकेट विशेष रूप से IPL में उनके हालिया कारनामों के कारण एकबार फिर इस अफ्रीकी दिग्गज का राष्ट्रीय टीम में वापसी की खबरे सुर्ख़ियों में रही जिसके बाद से ही उनके फैन्स में एक अलग ख़ुशी की लहर दौड़ी थीं.
हालांकि, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने डीविलियर्स के चाहने वालों के दिल टूट गए जब उन्होंने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि वह संन्यास से बाहर नहीं आएंगे. यह खबर से उनके समर्थकों और क्रिकेट जगत को गहरा झटका भी लगा है. जिसके बाद से ही ट्वीटर पर उनके प्रशंसकों की भावनात्मक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ शुरू हो गई.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अगले कुछ महीनों में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा करते हुए कहा, "एबी डिविलियर्स के साथ चर्चा समाप्त हो गई है और बल्लेबाज ने एक बार और सभी के लिए निर्णय लिया है कि उनका संन्यास अंतिम रहेगा."
राष्ट्रीय टीम में खेलने की इच्छा जाहिर की थीं
बता दें कि एबीडी ने ही आईपीएल 2021 के दौरान आगामी टी 20 विश्व कप के लिए संन्यास से बाहर आकर राष्ट्रीय टीम में खेलने की इच्छा जाहिर की थीं. वही मुख्य कोच मार्क बाउचर ने भी उनकी वापसी को लेकर लम्बी चर्चा की थीं. हालाँकि तब बाउचर ने बताया कि बात अभी शुरूआती दौर में है और एबीडी खुद को दुनिया के सबसे कठिन लीग में साबित करना चाहते हैं.
ज्ञात हो कि कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित आईपीएल में डीविलियर्स बल्ले से आग उगल रहे थें. केवल 7 मैचों में इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने 164.28 के स्ट्राइक-रेट से 207 रन बनाए.
इस दिल दहला देने वाली खबर के बाद फैन्स ने शेयर किए भावनात्मक ट्वीट:
Not only South African fans but all cricket fans wanted to see him in the #T20worldcup 2021 ? I hope he changes his decision before the T20 World Cup ? #AbDeVilliers #WTC21 pic.twitter.com/YMA4DNiiVv
— Purvin Suthar (@purvin01) May 18, 2021
When you realize AB won’t be coming out of retirement ?#AbDeVilliers #ABD | @ABdeVilliers17 @OfficialCSA pic.twitter.com/ZW65KI9rT8
— Oaktree Sports (@OaktreeSport) May 18, 2021
Although we never received even a single visit from him, it is a very sad news..... ???
— Vaughan Fielding Academy ?? (@Vaughan_Academy) May 18, 2021
ABD FANS after hearing this news...... #AbDeVilliers#Cricket #DeVilliers #SouthAfrica #WIvSA pic.twitter.com/HrwusnBuuW
De Villiers We will miss you @ABdeVilliers17 ?#AbDeVilliers#ABD #DeVilliers#DeVilliers2022#CricketSouthAfrica#Cricket
— ABDULLAH NEAZ (@AbdullahNeaz) May 18, 2021
pic.twitter.com/N0OeqTMB3p
#AbDeVilliers Gonna miss u AB ??
— Adarsh (@Adarsha38757997) May 18, 2021
One of the best batsman in the world ❤️?
Love u forever ❤️ most loved ❤️ foreign player in India pic.twitter.com/sIoUVFJx3N
What went wrong? @ABdeVilliers17 himself showed willingness for the comeback and board members @GraemeSmith49 and @markb46 were ready then, what happened? We all were waiting to see this hero in international cricket again.??#AbDeVilliers #DeVilliers pic.twitter.com/aD7mjiVyjj
— Syed Muhammad Hussain Abbas (@hussain9056) May 18, 2021
इसे भी पढ़ें: धोनी का पसंदीदा हेलीकॉप्टर शॉट को पहले ही खेल चुके हैं एक और पूर्व भारतीय कप्तान, वीडियो आया सामने
एबी डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने आश्चर्यजनक सेवानिवृत्ति की घोषणा करने से पहले 114 टेस्ट, 228 एकदिवसीय और 78 टी20 मैच खेले।