मैंने भारत को कभी भी ऐसे खेलते नहीं देखा : पाकिस्तानी दिग्गज, कोहली के परिवार को मिले धमकी पर क्या बोलें?

 
मैंने भारत को कभी भी ऐसे खेलते नहीं देखा : पाकिस्तानी दिग्गज, कोहली के परिवार को मिले धमकी पर क्या बोलें?

सोशल मीडिया हो या फिर इंटरनेशनल मीडिया भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन का सारे जगह मजाक बन रहा है। इतना ही नहीं बल्कि t20 वर्ल्ड कप में लगातार दो हार के बाद विराट कोहली के परिवार को धमकियां भी मिल रही है।

https://twitter.com/snaker__jk/status/1455022146430771203?t=-QfDHb33hn2d4fvOhVcSrQ&s=19

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के हारने के बाद मोहम्मद शमी को निशाने पर लिया गया था। कई लोग उनके धर्म के आधार पर उन्हें टारगेट कर रहे थे और अब न्यूजीलैंड से दूसरे मैच हारने के बाद कप्तान साहब के घर धमकियां मिल रही है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल से इस सारे घटनाक्रम को अफसोसजनक बताया। उनके अनुसार, ‘फैमिली पर किसी को नहीं जाना चाहिए। विराट कोहली के परिवार को धमकियां मिलना अफसोसजनक है।’

उनका कहना सच भी है। खेल का अपना दायरा होता है उसे खेल तक ही रखना चाहिए। परिवार तक नहीं जाना चाहिए लेकिन भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि पूजा है। एक पर्व है एक त्यौहार है जिसे मनाने वालों की संख्या बहुतों में है।

WhatsApp Group Join Now

भारत के प्रदर्शन पर क्या बोले इंजमाम:

’भारत ने आज जिस तरह खेला वैसा मैंने कभी नहीं देखा। उन्होंने बहुत ज्यादा प्रेशर अपने ऊपर ले लिया था। पाकिस्तान की हार के बाद ये वापसी नहीं कर सके। सिंगल भी नहीं ले पा रहे थे बल्लेबाज। विराट कोहली स्पिन पर सिंगल तक नहीं ले पा रहे थे। गेंदबाजी में भी भारतीय टीम कहीं दिखी ही नहीं। बल्लेबाजी का क्रम बदल दिया और मैं आज का खेल देखकर बहुत हैरान हुआ।’ आगे इंजमाम उल हक बताते हैं।

https://youtu.be/THzxrKAAohw

ये भी पढ़ें: कभी बिना कपड़ों में विकेटकीपिंग कर सनसनी मचाने वाली महिला क्रिकेटर चर्चा में क्यों हैं?

Tags

Share this story