IBSA World Games:भारतीय महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण पदक, पीएम मोदी ने कहा- यह एक स्मारकीय उपलब्धि

 
IBSA world Games

IBSA World Games: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट (Indian Women Blind Cricket) टीम ने  IBSA वर्ल्ड गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल जीत कर अपने नाम इतिहास रच दिया हैं.  भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबला खेल कर ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया. बता दे यह खेल वूमन टीम ने ऑस्ट्रेलियन टीम को हराकर जीता. यह भारतीय ब्लाइंड वुमेन्स टीम के लिए पहला मौका हैं. जब किसी भारतीय ब्लाइंड वुमेन्स ने टूर्नामेंट में पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम जीता है.


पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

पीएम ने भी भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि " IBSA विश्व खेलों में गोल्ड पदक जीतने के लिए इंडियन महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम को बधाई! यह एक स्मारकीय उपलब्धि हैं. जो हमारी महिला खिलाड़ियों की अदम्य साहस की भावना और प्रतिभा का उदाहरण हैं. भारत गर्व से झूम उठा ! "

WhatsApp Group Join Now


ऐसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का मुकाबला

बता दें यह पहला मौका हैं जब IBSA वर्ल्ड गेम्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था. जिसमें खेलते हुए भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया हैं. साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 9 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन बना लिए थे जिसके मुकाबले भारतीय टीम ने 3.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए, लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा.  जिसके बाद भारतीय टीम को बेहतर नेट रन रेट के कारण विजेता टीम घोषित कर दिया गया.

यह भी पढे़ं : World Cup 2023 Ticket Booking Website : विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री के पहले दिन मची मारामारी, ऐप और वेबसाइट भी हुई क्रैश

Tags

Share this story