World Cup 2023: वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जानिए

 
world cup 2023

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आगाज होने में अब सिर्फ तीन दिन शेष रह गए हैं. क्रिकेट के महाकुंभ का इंतजार कर फैंस को 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेल का रोमांच देखने को मिलेगा. इस बार ऐसे भी खास हो जाता हैं जब पहली बार पूरे वनडे विश्‍व कप की मेजबानी भारत के हाथों में होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बार वर्ल्‍ड कप में कुछ खास चीजें होने वाली हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुई हैं. इससे फैंस मैच का डबल मजा उठा सकेंगे

पिचों पर होगी घास

वर्ल्ड कप 2023 के लिए icc ने कई वेन्यू पर पिच क्यूरेटर्स के लिए खास प्रोटोकॉल तैयार किया है. क्‍यूरेटर्स से पिचों पर ज्यादा घास रखने को कहा है. इसके अलावा बाउंड्री भी कम से कम 70 मीटर रखने के निर्देश दिए गए हैं. हो सकता है कि ओस के चलते टॉस की भूमिका कुछ कम करने के लिए ये निर्णय लिया गया हो.

WhatsApp Group Join Now

सॉफ्ट सिग्नल नहीं होगा

आईसीसी की ओर से जून 2023 में ही सॉफ्ट सिग्नल का नियम खत्म किया जा चुका है. इसलिए इस बार वर्ल्ड कप में सॉफ्ट सिग्नल नियम नहीं दिखेगा. दरअसल, सॉफ्ट सिग्‍नल नियम पर कई बार विवाद हो चुका है, जिसके चलते इस नियम को आईसीसी ने खत्‍म करने का फैसला लिया हैं.

पहली बार नहीं खेलेगी वेस्टइंडीज टीम

1975 और 1979 की विश्‍व विजेता वेस्‍टइंडीज की टीम इस बार वर्ल्‍ड कप में नहीं दिखेगी. यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा, जब विंडीज टीम वर्ल्‍ड कप से बाहर है. बता दें विंडीज की टीम वर्ल्‍ड कप के क्‍वालीफायर राउंड में क्‍वालीफाई करने में फैल साबित रही थी.

पूरे वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करेगा भारत

इस बार वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारत अकेले ही पहली बार पूरे विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पूर्व में भारत 1987,1996 और 2011 के वनडे विश्‍व कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप टीम में अक्षर की जगह अश्विन की हुई एंट्री, चोट के कारण पटेल बाहर

Tags

Share this story